बिग बॉस के घर में स्मोकिंग करती नज़र आई ज्योति , देखें वायरल वीडियो

0
1680
jyoti-smoking-in-big boss-house

जैसा कि आप जानते हैं भारत के सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 11 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार का सीज़न शुरुआत से ही देखने में काफी रोचक नज़र आ रहा है। घर में हर रोज़ कुछ न कुछ रोचक देखने को ज़रूर मिल रहा है। खैर बिग बॉस के घर के सदस्यों के बीच यह नोक-जोक तो चलती ही रहेगी परन्तु हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस के घर की सबसे युवा सदस्य ज्योति सिग्रेट पीते हुए नज़र आ रही हैं। जी हाँ ! आपने सही पढ़ा और आज का हमारा यह लेख भी इसी विषय पर आधारित है। आज हम आपको एक ऐसा वायरल वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें घर की सबसे युवा सदस्य ज्योति बिग बॉस के घर के स्मोकिंग रूम में स्मोक करती नज़र आ रही हैं।

jyoti-smoking-in-big bose-house

इस दौरान केवल ज्योति ही नहीं बल्कि मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे और अर्शी खान भी उनके साथ स्मोक करते नज़र आ रही हैं। ज्योति की बात करें तो वह एक छोटे से गाँव से बिग बॉस में बड़े-बड़े सपने लेकर आई हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह लम्बे समय तक बिग बॉस की दौड़ में बनी रहेंगी परन्तु किसी को भी शायद उनसे घर के अंदर स्मोकिंग करने की उम्मीद नही थी। हम इस बात का बिल्कुल भी विरोध नही कर रहे कि उन्हें या घर के किसी अन्य सदस्य को स्मोकिंग नही करनी चाहिए ! ज्योति एक युवा लड़की हैं और शायद यही एकमात्र कारण कि उनका घर के अंदर स्मोक करना कुछ हज़म नही हो रहा ! खैर यह उनका निजी मामला है और हमारा इस विषय पर ज़्यादा टिप्पिनी करना सही नही होगा।

Image Source

अब बारी है आपको इस दौरान का वीडियो दिखाने की जोकि पूरे सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है। यहाँ देखें वीडियो –

https://www.instagram.com/p/BZz3b5wDcgZ/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here