मंदसौर में सियासत गरमाई , किसानो से मिलने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया गिरफ्तार

0
1081
Jyotiraditya Scindia arrested for meeting the farmers in Mandsaur

मंदसौर पे हुई किसानो की ह्त्या का मामला और भी बढ़ता जा रहा हैं और एक नए ड्रामे का रूप ले रहा हैं | जहाँ एक और शिवराज सिंह का अनशन वाला ड्रामा था तो वही दूसरी और कांग्रेस के एमपी के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया गिरफ्तार हो गए हैं , बताया जा रहा हैं मंगलवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें मंदसौर पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों के परिजनों से मिलने पर अड़े रहे तब प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मंदसौर में किसानो पे सियासत ,किसानो से मिलनेकिसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलने का फैसला लिया था। इस दौरान मंदसौर जाने से पहले ही सिंधिया को रोक लिया गया। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता को रोका था। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों के परिजनों से अकेले मिलने जाना चाहते थे। फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया गया।

Jyotiraditya Scindia arrested for meeting the farmers in Mandsaur

72 घंटे के अनशन पे बैठेगे ज्योतिरादित्य

आपको बता दें कि बीते दिनों में राज्य में किसानों ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं। किसान आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने इंदौर के MY अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी। सिंधिया ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस ने किसानों को एक-एक करके निशाना बनाया, उनसे बुरा सलूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here