काबिल किसी फिल्म से प्रेरित नहीं : राकेश रोशन

0
1254
kaabil is not inspired from any movie rakesh roshan

साल के शुरूआत में ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म जिसका नाम हैं काबिल वो आने वाली हैं लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा हैं की इसकी स्क्रिप्ट किसी और फिल्म से मिलती हैं जिसके बारे में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने जवाब दिया |

फिल्म ‘काबिल’ को लेकर खबर है कि ‘काबिल’ कोरियन फिल्म ‘ब्रोकन’ से प्रेरित है। बीच में यह भी खबर आई थी कि ‘काबिल’ की कहानी सलमान खान और सोमी अली की डब्बा बंद फिल्म ‘बुलंद’ से मिलती-जुलती कहानी है। फिल्म के प्रड्यूसर राकेश रोशन ने अपनी फिल्म ‘काबिल’ की कहानी को लेकर बार-बार सामने आ रहीं इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह इस तरह की किसी भी फिल्म से वाकिफ नहीं हैं, जिसकी कहानी ‘काबिल’ से इंस्पायर्ड हो।

kaabil is not inspired from any movie rakesh roshan

राकेश कहते हैं, ‘मैंने ‘काबिल’ की कहानी से मिलती-जुलती कभी भी कोई कोरियन फिल्म नहीं देखी है, न ही सलमान को लेकर इस तरह की बनी या बंद हुई किसी भी फिल्म से वाकिफ हूं। देखिये, फिल्म बनाने के लिए बेसिक कहानियां घूमफिर के पांच से छह ही होती हैं। इन कहानियों को अलग-अलग ढंग से किस तरह पेश किया जाए यह महत्वपूर्ण होता है। आप नई कहानी कहां से लाएंगे, कहानी वही होती है लेकिन एक नया आइडिया उस कहानी को नया रंग-रूप देता है। जैसे ‘गजनी’ में हीरो भूल जाता था और बदला लेता था और ‘काबिल’ में हीरो को दिखाई नहीं देता फिर भी बदला लेता है। ‘कहो न प्यार है’ एक लव स्टोरी थी जिसमें नया था, एक हीरो मर जाता है तब वैसा ही दिखने वाला एक नया हीरो आता है।’

अंधे किरदार को लेकर हुई दिक्कते –

फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन के मुश्किल सीन पर बात करते हुए राकेश रोशन बताते हैं, ‘रितिक के लिए सबके कठिन पार्ट आई कॉन्टैक्ट था। जैसे सीढ़ीयों से उतरते समय आप नीचे की ओर देखते हैं और सीधा चलते हैं लेकिन ब्लाइंड कैरक्टर में सीधा देखना था और नीचे चलना था जो की बिना प्रैक्टिस के मुश्किल था। ऐक्शन सीन के दौरान भी हमला सामने वाले पर करना था लेकिन उसकी ओर देखना नहीं था। पूरी शूटिंग के दौरान इन तमाम बातों को ध्यान से करना मुश्किल था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here