कंगना रानौत की आगामी फिल्म “ सिमरन ” टीजर हुआ लांच , देखे यहाँ

0
1577
Kangna Ranaut's upcoming movie Simran teaser Launched

बॉलीवुड की क्वीन यानी की कंगना रानौत हमेशा कुछ अलग करने के लिए मशहूर हैं और इस बार कंगना की आगामी फिल्म सिमरन का टीजर भी कुछ ऐसे ही लग रहा हैं |

कंगना इस में अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं और दर्शको को एक बार फिर से अपने चुलबुले अंदाज से हँसाने की तैयारी में हैं | आगामी फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता कर रहे हैं जो की कंगना के साथ बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म हैं | इसके पहले डायरेक्टर हंसल मेहता ने शाहिद , अलीगढ़ , और सिटीलाइट जैसी फिल्मों में निर्देशन का काम किया हैं  और हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म शाहिद ने नेशनल अवार्ड भी जीता था जिसमे राजकुमार राव ने अभिनय किया था  |

Kangna Ranaut's upcoming movie Simran teaser Launched

कंगना की इस फिल्म में वह काफी हसमुख अंदाज में दिख रही हैं जिससे साफ़ जाहिर होता हैं की कंगना एक बार फिर से अपने दर्शको को क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों की तरह हँसाने की तैयारी में हैं |

नेशनल अवार्ड विजेता हैं कंगना –

कंगना रानौत जो की हमेशा कुछ अलग करने के लिए जानी जाती हैं और उनकी डायलाग डिलीवरी , बोलने का अंदाज और दमदार हर एक फिल्म में शानदार होती हैं | अपनी इन्ही कलाओं की वजह से कंगना की फैशन . क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं | कंगना के लिए ‘सिमरन’ काफी अहम है | वो इसलिए क्योंकि उनकी पिछले फिल्म ‘रंगून’ बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी | इसी साल 24 फरवरी को रिलीज हुई ‘रंगून’ में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान ने लीड किरदार निभाया था | वर्ल्ड वॉर-II पर बेस्ड यह फिल्म विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट की थी. लेकिन फिल्म दर्शकों को इंप्रैस करने में नाकामयाब रहीं |

फिल्म कब होगी रिलीज

कंगना की ये फिल्म आने वाले 15 सितम्बर 2017 को रिलीज होगी | आपको बता दे की कंगना रानौत के साथ इस फिल्म में ईशा तिवारी , रुपिंदर नगर और सोहम शाह भी दिखाई देंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here