जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में हुई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो पर नज़र नही आये हैं। लम्बे समय से कपिल और सुनील ग्रोवर का यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। हर रोज़ बहुत ही ख़बरें सामने आ रही हैं जिन में से कुछ ख़बरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर बहुत जल्द द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर सकते हैं परन्तु वहीं दूसरी और कुछ ख़बरें ऐसी भी जानकारी दे रही हैं कि सुनील ग्रोवर किसी भी शर्त पर द कपिल शर्मा शो पर आने के लिए राज़ी नहीं हैं। खैर इस मुद्दे पर तो चर्चा चलती रहेगी परन्तु हाल ही में द कपिल शर्मा शो के सदस्य किकू शारदा ने एक ऐसा टवीट किया है जिसको पढने के बाद शायद कपिल शर्मा बहुत ही ज़्यादा उदास हो सकते हैं और शायद वह रो भी सकते हैं। साथ ही में हम आपको बता दें कि किकू शारदा के इस टवीट पर सुनील ग्रोवर ने भी रिप्लाई किया जिसको पढ़कर कपिल बहुत ही ज़्यादा अकेला महसूस कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं क्या था वह टवीट।
दरअसल इस समय किकू शारदा बाहर छुट्टियाँ मनाने गए हुए हैं और इसी दौरान उन्होंने एक टवीट करते हुए लिखा कि वह अपनी ऑन स्क्रीन फैमिली को बहुत ही ज़्यादा मिस कर रहे हैं और इस टवीट में उन्होंने शो के सभी सदस्यों को टैग किया परन्तु कपिल शर्मा को नहीं। यहाँ देखें उनका टवीट –
As I holiday here in HK with my family , I miss my onscreen family @WhoSunilGrover @kingaliasgar @haanjichandan @preetisimoes @neetisimoes 😘
— kiku sharda 🇮🇳 (@kikusharda) April 3, 2017
इस टवीट को रिप्लाई करते हुए उनके करीबी दोस्त सुनील ग्रोवर ने भी लिख दिया कि ‘अपने तो अपने होते हैं’
यहाँ पढ़ें सुनील ग्रोवर का वह टवीट –
apne toh apne hote hain.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 7, 2017
अब यह सब पढ़कर खुद कपिल शर्मा पर क्या बीत रही होगी यह तो वह ही जानते हैं।