बैट्री 4000 एमएच और कैमरा 13 मेगापिक्सेल , कीमत जान के आप हैरान रह जाएगे

0
1469
karbon titanium jumbo launched

आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की की हैं की आये दिन नए समार्टफ़ोन लांच हो रहे हैं और वो भी बहुत कम कीमत में | अभी हाल ही में घरेलू फ़ोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया सेट मार्किट में उतारा हैं जिसका नाम हैं टाईटेनियम जम्बो जिसमे 4000 एमएच की बैट्री और 13 मेगापिक्सेल का कैमरा हैं | आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स |

कैमरा –

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा हैं क्योकि जिस रेंज में ये फ़ोन मिल रहा हैं उस रेंज में किसी भी कंपनी ने इतने अच्छे कैमरे के साथ ऐसा फ़ोन नहीं दिया हैं | फोटोग्राफी के लिए कार्बन टाइटेनियम जंबो में एलईडी फ्लैश के साथ 13  मेगापिक्सल रियर कैमरा है। कैमरे में पैनोरा, कॉन्टीन्युअस और फेस डिटेक्शन मोड दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

बैट्री –

जिस चीज के दम पे इसे सबसे ज्यादा प्रचारित किया जा रहा हैं वो हैं इसकी बैट्री | इस फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 400 घंटे तक का स्टैंडबाय और 16 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

karbon titanium jumbo launched

कनेक्टिविटी –

कनेक्टिविटी के लिए कार्बन टाइटेनियम जंबो में 4जी के अलावा 3जी, 2जी ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Image result for karbonn titanium jumbo

स्टोरेज

फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।

अन्य फीचर्स –

इसका स्क्रीन रिसौलुसन 720×1280 पिक्सल का हैं | इसके अलावा यह एंड्राइड 7.0 नूगा पे चलता हैं |

कीमत –

आमतौर पे ऐसे समरतफ़ोन की कीमत लगभग दस हजार होती हैं लेकिन कार्बन ने इसे मात्र 6490 रुपये में मार्किट में उतारा हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here