आप जानते ही होंगे कि इस हफ्ते सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म रंगून रिलीज़ हो रही है और हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें सैफ अली खान की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर नज़र आईं और इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो आज हम आपको इस लेख में दिखाने वाले हैं।
लोग बहुत ही लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही लोगों में फिल्म को देखने की बेताबी बढ़ गयी थी। कंगना रनौत और सैफ अली खान बहुत ही लंबे समय के बाद रंगून फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल दोनों की ही कोई भी फिल्म बॉलीवुड में रिलीज़ नहीं हुई थी और अब सब को उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ कंगना और सैफ ज़ोरदार वापसी करेंगे।
रंगून की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करीना कपूर –