जैसा कि कल हमने आपको बताया था, केदार जाधव चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. जाधव का आईपीएल से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वाकिये एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम ने केदार जाधव जैसे स्टार बल्लेबाज़ को आईपीएल ऑक्शन में करीब 9 करोड़ रूपए खर्च करके ख़रीदा था और शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि जाधव इस साल चेन्नई के लिए मात्र एक ही मैच खेल पाएंगे ! खैर जाधव तो अब आईपीएल से बाहर हो चुके हैं परन्तु अब आप सब ज़रूर यह सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा खिलाड़ी केदार जाधव की जगह इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता नज़र आएगा ! आपके इसी प्रश्न पर आज का हमारा यह लेख आधारित है. जी हाँ चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ घंटे पहले ही उस खिलाड़ी का नाम घोषित कर दिया है जो इस साल केदार जाधव की जगह टीम में खेलता नज़र आएगा.
डेविड विल्ली.
जी हाँ इंग्लैंड के स्टार आल-राउंडर डेविड विल्ली इस साल आपको चेन्नई के पीले कपड़ों में खेलते नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इंग्लैंड के यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब ने इस बात की पुष्टि की है कि डेविड विल्ली इस साल आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते नज़र आने वाले हैं जोकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बहुत ही शानदार खबर है. केदार जाधव की तरह
इंग्लैंड के स्टार आल-राउंडर डेविड विल्ली भी अपने दम पर टीम को मैच जीताने का रुतबा रखते हैं. विल्ली केवल एक अच्छे बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि एक बहुत ही शानदार गेंदबाज़ भी हैं जोकि शुरुआत और अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी
कर सकते हैं.
डेविड विल्ली के टी20 करियर की बात करें तो वह अब तक 20 टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 24 विकेट हैं
और बैटिंग में उनका स्ट्राइक करीब 130 से ऊपर है. इन आंकड़ों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि विल्ली चेन्नई सुपर
किंग्स के लिए एक बहुत ही कारगर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनका इस्तेमाल
केवल बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी करना चाहेंगे. साथ ही में हम आपको यह भी बता दें कि डेविड विल्ली
इंग्लैंड के 12वें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में किसी टीम दवारा खरीदा गया है.
आप जानते ही होंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा मैच आज शाम आठ बजे कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपने होमग्राउंड चेपौक में खेलेगी और पहले मैच की तरह इस मैच में भी चेन्नई की टीम ज़रूर यह चाहेगी कि जीत के साथ ही टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़े. आज के मैच में डेविड विल्ली शायद टीम के लिए उपलब्द न हों परन्तु आगे के मैच में टीम ज़रूर डेविड विल्ली जैसे शानदार बल्लेबाज़ को अपने प्लेयिंग एलेवेन में रखना चाहेगी.