आईपीएल के दसवे संस्करण में तीसरे दिन का मुकाबला दो बार विजेता रही कोलकत्ता नाईट राईडेर्स और गुजरात लायंस के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ पे केकेआर ने गुजरात लायंस को दस विकेट से हरा दिया | गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने गुजरात के गेंदबाजों का पस्त कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने 14.5 ओवरों में 184 रन का लक्ष्य हासिल करके टीम को जीत दिलाई। क्रिस लीं को मन ऑफ़ दा मैच के अवार्ड से नवाजा गया उन्होंने 93 बनाये और गौतम गंभीर ने 76 रनों की पारी खेली | इस मैच में कुछ रिकार्ड्स भी बने जो की ये हैं |
- टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 10 विकेट रहते हासिल किया गया।
- पावर प्ले के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 73 रन जुटाकर अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके पहले 2012 में केकेआर ने पुणे के खिलाफ 68 रन बनाए थे।
- टी20 मैचों में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि क्रिस लिन ने ओपनिंग की है।
- दिनेश कार्तिक ने 25 बॉल में 47 रन बनाए। उनका औसत 28 का रहा। 25 गेंदों की पारी में यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
- गुजरात लायंस में चौथे विकेट के लिए सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। यह टीम की इस नंबर पर सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
- विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सुरेश रैना आईपीएल में 4110 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
- क्रिस लिन ने 93 रनों की पारी में 41 गेदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के जड़े।
आज के मैच
आईपीएल का अगला मैच आज दिल्ले डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा | हांलाकि बैंगलोर अपना एक मैच हार चुकी हैं और सलामी बल्लेबाज कोहली अभी भी वापसी नहीं कर सके हैं जिससे वाटसन कप्तानी करेगे | वही दिल्ले की कप्तानी जहीर खान करेगे | इस मैच का प्रसारण आठ बजे रात से होगा |
वही दूसरा मुकाबला पुणे और पंजाब के बीच शाम चार बजे से खेला जाएगा |