जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IPL बस कुछ ही दिनों में शुरू होने ही वाला है। जिसके लिए देश-विदेश में लाखों करोड़ों लोग बहुत ही उत्साहित नजर आते हैं। क्रिकेट और उनके खिलाड़ियों के प्रति फैन फॉलोइंग तो बढ़ती ही जा रही है। सभी जाने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सी आईपीएल टीम इस बार के आईपीएल मैच जीतेगी। और कौन सी टीम का कौन सा खिलाड़ी इस बार आईपीएल में एक नया इतिहास रचेगा। अब यह तो वक्त ही बताएगा और IPL आने के बाद खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल की सभी टीमों के विकेटकीपरों के बारे में। इस बार की किस आईपीएल टीम का कौन है विकेटकीपर आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में…..
खबरों के मुताबिक आईपीएल 11 खिलाड़ियों की नीलामी में से सबसे ज्यादा 113 भारतीय खिलाड़ी खरीदे गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ी बिके, इंग्लैंड और द.अफ्रीका के 8-8 खिलाड़ियों को खरीदा गया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के 7-7 खिलाड़ियों को खरीदा। अफगानिस्तान के 4 और बांग्लादेश और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ी बिके। पहली बार नेपाल का एक खिलाड़ी भी बिका।
7 अप्रैल को आईपीएल 11 का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। आईपीएल 11 में इस बार 8 विकेट कीपर हिस्सा ले रहे हैं आइए जानते हैं उनके बारे में…
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी एक भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान है। एक दाए हाथ के आक्रामक मध्यक्रम बल्लेबाज और विकेट-कीपर है, अपनी आक्रामक शैली से मैच को खत्म करने वाले बल्लेबाज के रूप में वे जाने जाते है। इस बार वे चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी संभाल के नजर आएंगे।
क्वींटन डी कॉक
क्विंटन डि काक दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो बायें हाथ के ओपनर बलेबाज और विकेटकीपर हैं। जो पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में खेलते नजर आए थे इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्विंटन डी कॉक पर दांव खेला है। मैं इस बार इस टीम के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट दल का एक खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। वे 2004 से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए है। अभी हाल ही में अपनी धमाकेदार पारी के बाद दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 पॉइंट 4 करोड रुपए में खरीदा। जो इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे।
ऋषभ पंत
ऋषभ राजेंद्र पंत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका जन्म हरिद्वार ,उत्तराखंड में हुआ था। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। सैयद मुश्ताक अली टी20 में बेहतरीन पारी के बाद अब ऋषभ पंत दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए विकेटकीपिंग पद संभालते नजर आएंगे।
जोस बटलर
जोसेफ़ चार्ल्स बटलर या जोस बटलर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ,टेस्ट क्रिकेट और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी प्रारूप में खेलते है। 2 साल बैन के बाद क्रिकेट में वापसी कर राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर की जगह प्राप्त की।
केएल राहुल
ये एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और सामयिक विकेट-कीपर है ‘ राहुल 2010 आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेले थे। इनके अलावा ये 2014 में 2013 में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने के एल राहुल को 11 करोड़ की मोटी रकम देकर विकेट कीपर के पद पर स्थानांतरित किया।
रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा दाएँ हाथ के बल्लेबाज तथा विकेट कीपर है। रिद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। 2014 इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। इस बार यह सनराइज हैदराबाद के पाले में बतौर विकेटकीपर रखे गए।
इशान किशन
इशान एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है।[2] किशन इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) के लिए मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।