Malaika Arora ने कराया Hot फोटोशूट…तस्वीरें हुई Viral

0
3594

Malaika Arora अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। Malaika की फिटनेस को लेकर भी युवाओं में काफी क्रेज़ है। युवा लड़के और लड़कियां Malaika Arora की फिटनेस से काफी प्रभावित हैं। मलाइका 47 साल की हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को फिट रखा है वह वाकिये तारीफ के योग्य है। सोशल मीडिया पर भी Malaika Arora अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। Gym में वर्कआउट के साथ-साथ Malaika योग पर भी काफी ध्यान देती हैं और उनके अनुसार योग ही उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा कारण है। इन दिनों Malaika अपने एक लेटेस्ट फोटशूट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिनमें वह काफी शानदार नज़र आ रही हैं। Malaika की वे तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं।

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं Malaika बेहद हॉट नज़र आ रही हैं। तस्वीरों में वह हमेशा की तरह काफी फिट भी नज़र आ रही हैं और उनकी फिटनेस ही उनकी खूबसूरती को 4 चाँद लगाती है। यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि हाल ही में Malaika को कोरोना हो गया था। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना संक्रमण के बाद भी Malaika ने अपनी फिटनेस पर बिलकुल भी फरक नहीं पड़ने दिया।क्वारंटाइन के दौरान भी Malaika इंस्टाग्राम पर अपनी वर्कआउट तस्वीरें डालती रहती थीं जहाँ उनके 11 मिलियन फॉलोवर हैं। Malaika की कुछ और लेटेस्ट तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CG1XDg-Bk9H/

https://www.instagram.com/p/CGHBV_GBGxn/

इन दिनों Malaika सोनी टीवी के India’s Best Dancer पर नज़र आ रही हैं जहाँ दर्शक उन्हें जज के तौर पर काफी पसंद कर रहे हैं। शो के अगले एपिसोड में Malaika अनारकली गाने पर डांस करती नज़र आने वाली हैं जिसकी एक छोटी सी वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CG5KSlxq2ar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here