यूपी चुनाव: मायावती ने पीएम मोदी व अमित शाह को कहा गुरु-चेला

0
1227
Mayawati accused pm Modi of religion and caste politics.

पांचवें चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार करने निकली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सपा व भाजपा दोनों ही दलों पर जमकर हमला बोला. बसपा सुप्रीमो मायावती आज देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची. यहाँ मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं से बसपा को वोट देने की अपील की. यूपी में अमूमन मुस्लिमो वोट उसी को जाता हैं जो भाजपा को हरा सकें. इसलिए   मायावती ने कहा कि अगर मुस्लिम लोग सपा को वोट करते हैं इससे भाजपा को ही फायदा होगा.

Mayawati said Modi and Amit Shah, teacher student

मायावती ने अपने आज भाषण में प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह को ‘गुरु-चेला’ कहकर संबोधित किया. मायावती ने कहा, ‘‘गुरु और चेले ने मिलकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया. गुरु यानी मोदी और चेला यानी शाह. अब ये दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को भी बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं.’’

मायावती ने कहा, ‘अमित शाह कहते हैं कि सरकार बनी तो दूध- घी की नदियां बहाएंगे. मैं पूछना चाहती हूं कि 6 साल तक जब यहां (यूपी में) बीजेपी की सरकार सत्ता में थी तो कितनी नदियां बहाईं.’ यहाँ बहनजी ने अमित शाह को एक बार फिर से  ‘कसाब’ बुलाते हुए कहा, ‘‘अमित शाह से बड़ा कोई कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता है.” अपने भाषण में गुजरात का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि खुद गुजरात खास गवाह है जिसे ध्यान में रखकर आपको (मतदाताओं को) बीजेपी के इस कसाब का यानी आतंकी का यहां कतई भी राज नहीं आने देना है.

मायावती ने यह दावा भी  किया कि केवल बसपा ही भाजपा को चुनावों में हरा सकती हैं.  मायावती ने श्मशान, कब्रिस्तान और गधे पर हो रही राजनीति को लेकर भी विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों या अमित शाह भी…यहां श्मशान घाट और कब्रिस्तान, कसाब, कत्लखाने तथा गुजरात के गधों आदि की घिनौनी राजनीति करने के साथ साथ प्रदेश के लिए अब दूध व दही की नदियां बहाने की आड़ में फिर से लोकसभा चुनाव की तरह अच्छे दिन की हवा हवाई बातें क्यों ना कर लें, प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.’’ नोत्बंदी पर मायावती ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह भी चर्चा है कि नोटबंदी करने से पहले पीएम मोदी और बीजेपी ने अपनी पार्टियों और चहेते पूंजीपतियों का पैसा ठिकाने लगा दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here