घर में सुख शांति के उपाय

0
2320
Measures for peace in house

Measures for peace in house

जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है और आज के टाइम में दुनिया में इतना बदलाव आ रहा है कि लोगों के बीच जहां हम देखते थे कि अच्छा कुशल परिवार हुआ करता था। वही आज एक एकल परिवार हो चुका है। ज्यादातर लोग अलग रहना पसंद करने लग गए हैं।

घर परिवार में सुख शांति लाने के उपाय

Measures for peace in house

1 रोज सवेरे नहाने के बाद एक तांबे के बर्तन में ताजा पानी ले उसमें 7 तुलसी के पत्ते डालकर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखें और 11 बार ओम नमः वासुदेवाय का मंत्र पढ़ें और फिर वह जल पत्ते सहित पूरे परिवार को पीने के लिए दें।

2 भगवान के मंदिर जाते ही तो एक फिक्स टाइम जैसे 8:00 बजे जाना है तो 8:00 बजे ही मंदिर पहुंचे कहने का मतलब यह है कि टाइम के आदी रहे।

3 रोज तीन रोटी अलग से रखें एक गाय के लिए एक कुत्ते के लिए और एक छोटे-छोटे दाने बनाकर पक्षियों या कौओं को डालें।

4 घर में पूजा की जगह पर एक अखंड दीपक जलाएं और उसे बुझने ना दें उसमें समय-समय पर घी और बाती डालते रहें।

5 रोज केसर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से निकलें।

6 गाय को गुड़ खिलाने के बाद उसके सर पर हाथ फेर कर अपने मस्तक पर लगाएं।

7 जो मिठाई आप के सबसे पसंदीदा हो उसे हफ्ते में एक बार अपने आप ना खाकर गाय, कुत्ते और पक्षियों को खिलाए।

8 आपके घर में पानी जहाँ रखते हैं उस जगह पर रोज धूप करें और कैसे चंदन के छीटे गिराए।

9 हर शनिवार के दिन भगवान शनि के मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

10 मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और 108 बार मंत्र का जाप करें।

11 शाम के समय चीटियों को आटा डालें।

Measures for peace in house

12 शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में इत्र अर्पित करें और उस दिन गुड़-चने बांटे।

13 अपने घर में यदि किसी दरवाजे में खोलने या बंद करते समय आवाज आती है तो उसे ठीक करवाएं।

14 हफ्ते में एक बार शनिवार को घर में सुंदरकांड सभी सदस्य मिला जुलाकर करें।

15 पूजा या आरती के समय जब भी करें घंटी जरूर बजाएं हो सके तो धूप पूरे घर में करते हुए साथ में घंटी भी जरूर बजाएं।

16 रोज नहाने के बाद तीन पत्ती तुलसी के चबाएं फिर ही और चीजों का सेवन करें।

17 शनिवार के दिन किसी अपाहिज को भोजन जरूर कराएं या वस्त्र दान करें।

18 यदि घर की सामने कोई पेड़ है या आसपास कोई पेड़ है तो उस पेड़ पर पक्षियों को पीने के पात्र जिसमें पानी डाल कर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here