जैसा कि आप जानते हैं पूरा देश इस समय आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है. हर किसी की ज़ुबान पर सिर्फ और सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा हो रही है. इस साल का आईपीएल तो अभी तक बहुत ही ज़्यादा उत्साहित रहा है. दर्शकों को अभी तक एक से बढ़कर एक शानदार मैच देखने को मिले हैं और आगे भी यही उम्मीद है कि इस साल आईपीएल में हर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. खैर आईपीएल की जितनी भी तारीफ की जाए वो तो कम ही होगी परन्तु आज इस लेख में हम आपको अनुष्का शर्मा से जुड़े कुछ मीम दिखाने वाले हैं जोकि बहुत ही ज़्यादा फनी हैं.
आप जानते ही होंगे कि रॉयल चैलेंजर बंगलौर के पिछले मैच में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद थीं. इस दौरान वह बहुत ही ज़्यादा उत्साहित और एग्रेसिव नज़र आईं. जी हाँ हर चौके-छक्के या विकेट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. उनके रिएक्शन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा था कि वह पूरी तरह से मैच को एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान अनुष्का शर्मा ने शायद ही ऐसा सोचा होगा कि उनके ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हैं. आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मीम दिखाने वाले हैं जो अनुष्का शर्मा के पिछले मैच के रिएक्शन पर आधारित हैं और हमें उम्मीद है कि आपको ये मीम काफी पसंद भी आयेंगे-
Ishant Sharma with Anushka Sharma. Ppl will say it's photoshopped. pic.twitter.com/ULp3m7siz0
— Bahadur 2.0 (@my2bit) April 15, 2018
आपको क्या लगता है ? यह तस्वीर सच में फोटोशोप है या फिर वाकिये इशांत शर्मा पिछले मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद थे ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएँ !
@imVkohli @AnushkaSharma its true 😍 we luv this aggression 😁 pic.twitter.com/8YJT8VdGTq
— kundan Singh (@Kundan_r_Singh) April 14, 2018
यह मीम सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस मीम के अनुसार रोहित शर्मा एक शांत कप्तान हैं तभी उनकी पत्नी रितिका भी बेहद शांत स्वभाव की हैं और वहीं दूसरी और विराट कोहली एक एग्रेसिव कप्तान हैं और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का स्वभाव भी काफी एग्रेसिव है.
When mumbaikar get free space in local train…. 😂😂@ikpsgill1 pic.twitter.com/88nhffhj0A
— Yogi (@yogi_yogibaba) April 13, 2018
अब इस मीम के तो क्या कहने ! मुंबई के लोग ही इस मीम को अच्छे से समझ सकते हैं 😛
https://twitter.com/AdityaS47962593/status/985397258911793154
यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनी वाइट लम्बे समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली को पसंद करती हैं. कुछ साल पहले वह इसी विषय को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में थीं. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि विराट कोहली उनके क्रश हैं और वह उनसे शादी भी करना चाहती हैं. अब इन भाई साहब ने उसी मुद्दे पर यह मीम बना दिया है जोकि काफी फनी भी है.
https://twitter.com/meetdspartan/status/984845757839790081
भले ही आप अनुष्का शर्मा को बाहुबली में नहीं देख पायें हों परन्तु इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि अनुष्का शर्मा बाहुबली में होतीं तो वह किस प्रकार नज़र आतीं !