माइकल जैक्सन जैसे दिखने वाले इस युवा की तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान।

0
2602
Michael Jackson look-alike

ग्रेट माइकल जैक्सन दुनिया की उन हस्तियों में से थे जिन्हें इस पृथ्वी के अंत होने तक जाना जाएगा।ऐसा आपने भी अक्सर सुना होगा कि माइकल जैक्सन जिन्हें किंग ऑफ़ पॉप भी कहा जाता था का डांस देखकर लोग वहीँ बेहोश हो जाते थे या ऐसा भी कह सकते हैं कि किंग ऑफ़ पॉप का डांस देखते ही लोग अपने होश खो बैठते थे।यह बात बिल्कुल सही है,माइकल जैक्सन उन हस्तियों में से थे जिनकी एक झकल पाने के लिए लोग जिंदगी गुज़ार देते थे।परन्तु 25 जून 2009 के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया।25 जून 2009 के दिन दुनिया की सबसे महान हस्तियों में से एक माइकल जैक्सन का निधन हो गया।इस घटना के बाद पूरा विश्व सदमे में था और खासकर माइकल जैक्सन के चाहने वालों की तो मानो दुनिया ही उजड़ गयी।ऐसा होना लाज़मी भी था आखिर माइकल जैक्सन थे ही एक महान हस्ती।किंग ऑफ़ पॉप का निधन हुए कई साल हो चुकें हैं परन्तु आज भी लोग उन्हें अपनी यादों में अक्सर याद करते हैं।

Michael Jackson look-alike

आपने अक्सर ऐसा सुना होगा कि दुनिया में एक व्यक्ति के सात रूप मौजूद होते हैं।इसी कहावत पर आधारित आज हम इस लेख में आपको किंग ऑफ़ पॉप के हमशकल से मिलवाने जा रहे हैं।उस शख्स की तस्वीरों को देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह मात्र माइकल जैक्सन की तरह दिखते हैं।तो चलिए शुरुआत करते हैं।

Michael Jackson look-alike

यह हैं माइकल जैक्सन के हमशक्ल सर्जियो कोर्टेस Sergio Cortes,यदि हम आपका परिचय सर्जियो से नहीं करवाते तो यक़ीनन आप इस तस्वीर को माइकल जैक्सन ही समझते।माइकल जैक्सन के हमशक्ल सर्जियो कोर्टेस चिल्ले के रहने वाले हैं और वह टेनिस प्लेयर हैं।इन्स्ताग्राम पर तस्वीरें शेयर करने के बाद से ही सर्जियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Michael Jackson look-alike

चिल्ले के रहने वाले सर्जियो कोर्टेस हुबहू माइकल जैक्सन की तरह दिखते हैं और वह खुद भी माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फेन हैं।

आश्चर्य की बात यह भी है कि सर्जियो भी काफी अच्छा डांस कर लेते हैं और उनके डांस की विडियो भी पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here