हर एक पद से रखा बंचित, अब 90 साल के आडवानी को लोकसभा लड़ाना चाहते है मोदी

0
1181
Modi wants 90-year-old Advani to contest Lok Sabha elections

साल 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में पहुंची भाजपा सरकार 2019 आते-आते अल्पमत में आ गई है। 2014 लोकसभा में भाजपा ने 282 सीटें जीती थी। उपचुनावों में हार के कारण भाजपा की सीटें बहुमत के जादुई आकंडे 272 से कम हो गई हैं। हालांकि, मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं, एनडीए के पास 300 से ज्यादा सीटें हैं। लगातार उपचुनावों में हार के बाद भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी रणनीति में काफी बदलाव करने जा रही है। बांग्ला अखबार आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी चाहते हैं कि आडवाणी अगला लोकसभा चुनाव लड़ें। अडवाणी से साथ-साथ मुरली मनोहर जोशी को भी पार्टी चुनाव में उतार सकती है।

आडवानी से मिले मोदी-

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ‘हाल ही में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने 90 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी से दिल्ली में पृथ्वीराज रोड पर स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उनके पास यह प्रस्ताव लेकर उनसे मिलने गए थे।’

Modi wants 90-year-old Advani to contest Lok Sabha elections

लोकसभा जीत के बाद बनाई थी ये रणनीति-

साल 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा ने 75 साल की उम्र के नेताओं को मंत्री पद न देने और किसी नेता को टिकट न देना का एलान किया था। हालांकि, 75 साल की आयु पार कर चुके बीएस येदियुरप्पा को आयु की बंदिश से ढील दी गई थी, जिसका भाजपा को विधानसभा चुनाव में फायदा भी मिला और भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा अब इसी फॉर्मूले पर काम करना चाह रही है।

लालकृष्ण आडवाणी ने 2014 का लोकसभा चुनाव गुजरात की गांधीनगर सीट से लड़ा था, जहां उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की थी। आडवाणी चुनाव तो जीत गए लेकिन पार्टी में वो हाशिये पर हैं। अब वो पार्टी के संसदीय बोर्ड में भी शामिल नहीं है।

लगातार हो रहे उपेक्षित –

जाहिर है की आडवानी को राष्ट्रपति बनाया जाना था लेकिन आखिरी मौके पर बीजेपी की ऐसी चाल सामने आई की उन्हें नहीं बनाया गया| इस कारण पूरे देश में बीजेपी की किरकिरी हुई थी और कोई मोदी को एहसान फरामोश कह रहा था| क्योकि कही ना कही आडवानी ने ही मोदी को आगे बढाया है| एक समय जब आडवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उन्होंने ही मोदी का नाम गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए आगे किया था| अगर वो नाहीए चाहते तो मोदी क्वाल संघ में ही रह जाते और आगे नहीं आ पाते| राष्ट्रपति बनना आडवानी का आखिरी सपना और सोच थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ| अब उम्र के अंतिम पडाव में जहाँ उनके साथी अटल जी सन्यास ले चुके है ऐसे में अडवानी को चुनाव लड़ाकर बीजेपी क्या साबित करना चाहती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here