कहते हैं की सत्ता में आते ही इंसान की जुबान अधिक चलने लगती हैं और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता हैं और ऐसा ही कुछ हुआ हैं कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री अल्फोंस ने जो की केरल से हैं | केरल से आने वाले अल्फोंस ने कहा कि केरल में लोग बीफ खाते रहेंगे, किसी को खाने से क्यों रोका जाएगा क्योंकि देश में कोई फूड इमरजेंसी नहीं लगी हुई है।
अल्फोंस कन्ननधनम को रविवार को ही स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है। अल्फोंस को पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में जब अल्फोंस से देश में बीफ पर बैन को लेकर उनसे सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि केरल में लोग बीफ खाते हैं और खाते रहेंगे। ईसाई समाज से आने वाले अल्फोंस ने उनको मंत्री बनाए जाने के लिए पीएम मोदी का आभार भी किया। उन्होंने कहा कि वे ईसाई समाज के बीच भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। 64 साल के अल्फोंस प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए हैं। उन्होंने 2006 में विधानसभा का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती चुनाव में हालांकि उन्हें सीपीआई ने मदद की थी लेकिन 2011 में वो भाजपा में शामिल हो गए। अल्फोंस भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी सदस्य हैं। रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री बनाया गया है। 1979 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी अल्फोंस ने दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए जबरदस्त अभियान के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
हालाँकि अभी तक उनके इस बयान लेकर बीजेपी की तरफ से कोई सफाई नहीं आई हैं और ना ही विपक्ष ने कोई संकेत दिया हैं |