क्रिकेट कि आज देश दुनिया दीवानी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IPL होने वाले हैं जिसके लिए दर्शक बहुत ही उत्सुक हैं। ऐसे नहीं यदि कोई खिलाड़ी किसी आरोप में फस जाए तो दर्शकों को बहुत दुख होता है। आज हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की जिन पर बीते कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी ने कुछ अकल्पनीय आरोप लगाए थे। जिनके चलते IPL कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने तक की बातें होने लगी थी। जिसका परिणाम यह होता कि उनका पूरा करियर बर्बाद हो सकता था। लेकिन जांच के दौरान सच्चाई आखिर सामने आ ही गई। जिससे मोहम्मद शमी को मिली बड़ी राहत आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला……
मोहम्मद शमी भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। शमी दाएं हाथ से फास्ट मीडियम गेंदबाजी करते हैं। उन्हें reverse swing specialist के रूप में जाना जाता है जो 140 किमी के आसपास बॉलिग करते हैं। निचले क्रम में व उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वे क्रिकेट के तीनों प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों, टेस्ट, वनडे और टवेंटी—20 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात IPL 2012 में हुई थी। तब हसीन जहां चीयर गर्ल का काम करती थीं। – हसीन जहां जब पहली बार शमी से मिली थीं, तब तक उनकी पहली शादी टूट चुकी थी और वे दो बच्चियों की मां थीं। – दो साल चले अफेयर के बाद इन दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली।
वाइफ के साथ घरेलू लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद शमी हर दिन नई मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने अपनी एंटी करप्शन यूनिट को शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। – बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों की जांच करने के लिये एसीयू को लेटर लिखा है। – शमी की वाइफ हसीन जहां ने हाल ही में इस क्रिकेटर के खिलाफ मैच फिक्सिंग में शामिल होने और पाकिस्तान की एक महिला से पैसे लेने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। – सीओए के प्रमुख विनोद राय ने बुधवार को एसीयू के प्रमुख नीरज कुमार को शमी के ऊपर लगे आरोपों की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए ईमेल किया।
मैच फिक्सिंग का आरोप झूठा…..
जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज शम्मी पर उनकी पत्नी ने धारा 307( हत्या की कोशिश का आरोप), 498 ए( घरेलू हिंसा), 328 (जहर के जरिए नुकसान पहुंचाना), 34 (कई लोगों द्वारा किसी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश), और 376 बलात्कार) सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। अब यह मामला पुलिस की जांच के समक्ष विचाराधीन है और जहां सपोर्ट सामने आना अभी बाकी है। वही अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका कि शम्मी IPL खेलेंगे या नहीं 2 दिन पहले ही जांच टीम ने अमरोहा से उनके गांव का दौरा किया था।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी ने दिल्ली के पूर्व कमिश्नर और बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख नीरज कुमार के मामले की जांच का अनुरोध किया था और उनकी अगुवाई में कुछ दिन पहले एक टीम ने उनके गांव का दौरा किया था नीरज कुमार ने बीसीसीआई की आचार संहिता के हिसाब से इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मोहम्मद शमी को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। नीरज कुमार की रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई मोहम्मद शमी करने का फैसला किया है।
नीरज कुमार की अति गोपनीय रिपोर्ट मिलने के बाद ही है पाया कि अब मामले की आ गई जात की जरूरत नहीं है मोहम्मद शमी को बी श्रेणी का अनुबंध दिया जाएगा। अब शम्मी भी बाकी खिलाड़ियों की तरह सालाना तीन करोड़ रुपए की कमाई कर सकेंगे। और उन्हें IPL कॉन्ट्रैक्ट में वापस लिया जाएगा।