चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि यह आईपीएल टीम है दुनिया में सबसे ज़्यादा मशहूर

0
1687

जैसा कि आप जानते हैं आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है. बिग बैश, कॅरीबीयन प्रीमियर लीग, बांग्लादेशा प्रीमियर लीग आदि जैसी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट्स के मुकाबले आईपीएल का स्तर बहुत ही ऊँचा है. लगातार पिछले 10 सालों से आईपीएल केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों
का मनोरंजन कर रहा है और शायद यही कारण है कि दिन ब दिन दुनिया भर में आईपीएल और भी ज़्यादा मशहूर होता जा रहा है. निश्चय ही आपने कभी न कभी यह सोचा ही होगा कि आखिर कौन सी आईपीएल टीम दुनिया भर में सबसे ज़्यादा मशहूर है. आपके इसी प्रश्न पर आज का हमारा यह लेख आधारित है. जी हाँ आज के हमारे लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कौन सी आईपीएल टीम सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा मशहूर है.

8) राजस्थान रॉयल्स
इस सूचि में सबसे अंत नंबर पर आती है राजस्थान रॉयल्स की टीम. जी हाँ राजस्थान रॉयल्स को बाकि टीमों के मुकाबले सोशल मीडिया पर सबसे कम लोग फॉलो कर रहे हैं जिसकी वजह से हमारी इस सूचि में राजस्थान रॉयल्स सबसे अंतिम नंबर है. राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर कुछ इस प्रकार हैं-
ट्विटर- 1.04 मिलियन, फेसबुक- 4.22 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 0.31 मिलियन. कुल मिलाकर इस समय 5.57 मिलियन लोग रोजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

7) दिल्ली डरेडेविल्स
दिल्ली डरेडेविल्स के सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर कुछ इस प्रकार हैं-
ट्विटर- 1.28 मिलियन, फेसबुक- 4.60 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 0.44 मिलियन. कुल मिलाकर इस समय 6.32 मिलियन लोग दिल्ली डरेडेविल्स को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

6) सनराइज़र हैदराबाद
ट्विटर- 1.98 मिलियन, फेसबुक- 5.91 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 0.58 मिलियन. इन सबको मिलाया जाए तो कुल 8.47 मिलियन लोग हैदराबाद की टीम को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

5) किंग्स एलेवेन पंजाब
ट्विटर- 1.87 मिलियन, फेसबुक- 8.69 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 0.70 मिलियन. पूरे सोशल मीडिया पर इस समय KXIP के 11.26 मिलियन फोल्लोवेर हैं.

 

4) रॉयल चैलेंजर बंगलौर
ट्विटर- 3.25 मिलियन , फेसबुक- 9.27 मिलियन , इन्स्टाग्राम- 1.70 मिलियन. कुल मिलाकर 14.42 मिलियन लोग इस समय विराट की बंगलौर को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

3) चेन्नई सुपर किंग्स
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे मशहूर टीम माना जाता है परन्तु इस सूचि में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर मौजूद है. ट्विटर- 4.35 मिलियन, फेसबुक- 12.31 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 0.97 मिलियन. सबको मिलाया जाए तो कुल 17.63 मिलियन लोग इस समय चेन्नई सुपर किंग्स को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

2) मुंबई इंडियंस
मुंबई इस सूचि में दूसरे नंबर है. ट्विटर- 4.94 मिलियन, फेसबुक- 13.30 मिलियन, इन्स्टाग्राम- 1.80 मिलियन. कुल मिलाकर 20.04 लोग मुंबई की टीम को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.

1) कोलकाता नाइट राइडर्स
सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज़्यादा फोल्लोवेर्स हैं. जी हाँ इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स को कुल 21.24 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं जिसमें से ट्विटर पर 3.94 मिलियन, फेसबुक पर 16.62 मिलियन और इन्स्टाग्राम पर 0.68 मिलियन मौजूद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here