दिवाली ऑफर के साथ लांच हुआ MOTO G5 , जाने कीमत और फीचर्स

0
1515
moto g5 launched with diwali offer

moto हमेशा अपने फोंस में कुछ का कुछ नया लेकर आती हैं हांलाकि moto के पिछले कुछ फ़ोन बाज़ार में ओप्पो और विवो की वजह से कामयाब नहीं हुए लेकिन बार मोटो को काफी उम्मीदे हैं | आइये जानते हैं इसके बारे में |

रैम और स्टोरेज –

यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।  इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।

Image result for moto gs5

डिस्प्ले –

मोटो जी5एस में 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 150×73.5×9.5 मिलीमीटर हैं |

Image result for moto gs5

कैमरा –

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश व फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा बेस्ट शॉट, प्रोफेशनल मोड, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, पैनोरमा, वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन, स्लो मोशन वीडियो जैसे फ़ीचर भी हैं। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस हैं।

Image result for moto gs5

कनेक्टिविटी –

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं।  फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है लेकिन चुनिंदा बाज़ारों में इसका डुअल सिम वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।

कीमत –

इसकी ओरिजनल कीमा 14999 रुपये हैं लेकिन कंपनी दिवाली मौके पे 14 से 21 के बीच इसे 12999 रुपये में बेचेगी | बताया जा रहा हैं की दिवाली के सीजन में यह इएमाई में भी उपलब्ध हैं |

हालाँकि अभी तक इसका मिडनाईट ब्लू कलर ही लांच हुआ हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here