नजीब ने दिया इस्तीफ़ा , ख़त्म हुई केजरीवाल से जंग

0
1142
Najib gave his resignation ended the war with Kejriwal

देश की राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया | 65 वर्षीय जंग ने जुलाई 2013 में दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था | दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद आये दिन नजीब जंग और केजरीवाल में कहा सुनी होने की खबरे सामने आती रहती थी और इसी बीच नजीब ने इस्तीफ़ा देकर सब को चौका दिया है | नजीब ने अभी अपने इस्तीफे को लेकर खुलकर कोई बात नहीं की है |

Najib gave his resignation ended the war with Kejriwal

क्या कहा नजीब ने –

नजीब जंग ने अपने इस्‍तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है | इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय के दौरान को लेकर धन्‍यवाद दिया | उन्‍होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्‍ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका | इसके साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्‍यवाद दिया है | जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही है | नजीब ने यह भी कहा की इस्तीफे के पीछे उनकी कोई राजनीतक वजन नहीं है और ना ही दिल्ली सरकार के साथ टकराव इसकी वजह है | उन्होंने कहा की वह काफी समय से पद त्यागने के बारे में सोच रहे थे और वह निजी फैसला है और अब वह सिख्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहते है | बताया जा रहा है की नजीब ने 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक गोवा में छुट्टी मानाने के विचार में थे जिसके लिए उन्होंने सरकार को सूचित भी किया था लेकिन उसके पहले ही नजीब ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया |

क्या बोले मनीष सिसोदिया –

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नजीब जंग को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाये दी हाँ और कहा की नजीब के साथ कई खट्टे , मीठे अनुभव रहे और हमने दिल्ली में पानी , विजली और लोगो की सुविधाओ के लिए कई काम मिलकर किये और कई बार हमारी आपस में बहस भी हुई लेकिन वो सब दिल्ली के लिए था |

नजीब की सेवाए –

वर्ष 1973 में नजीब जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बने, और मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे | नजीब जंग वर्ष 1994 से 1999 में इस्तीफा देने तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे| इसके बाद जामिया में 13वे कुलपति के रूप में भी रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here