नर्गिस फाखरी ने लांच किया अपना एप्प , लॉन्चिंग के दौरान नज़र आईं बेहद खूबसूरत , देखें तस्वीरें

0
1471

आज कल अभिनेत्रियाँ अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए फेसबुक , ट्वीटर और इन्स्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर तो एक्टिव रहती ही हैं परन्तु इससे भी बढ़कर अब अभिनेत्रियाँ चाहने वालों के और करीब आने के लिए खुद के आधिकारिक एप्प भी लांच कर रही हैं। जी हाँ और कुछ ऐसा ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और बेहद खूबसूरत नर्गिस फाखरी ने भी किया है। इससे पहले मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अभी अपना आधिकारिक एप्प लांच किया था और अब मानो यह भी एक ट्रेंड बन चूका है।
नर्गिस फाखरी के इस एप्प का नाम नरगिस फाखरी ऑफिशल एप्प है और इस एप्प के माध्यम से आप उनकी हर एक जानकारी की खबर रख सकते हैं। हाल ही में नर्गिस फाखरी ने अपना यह एप्प लांच किया है और एप्प की लॉन्चिंग के दौरान से नर्गिस फाखरी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो आप इस लेख में देख सकते हैं।

यहाँ देखें तस्वीरें –

Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app Nargis Fakhri launches its app

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here