इसे रखे तिजोरी में नहीं होगी कभी धन की कमी

0
1977
Never put it in the safe will not be short of money

धन की कमी को दूर करने के लिए लोग हर एक संभव उपाय करता हैं चाहे वह अटूट मेहनत हो या फिर कोई ज्योतिष उपाय | आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी चीज के बारे में जिसको अपने लाकर या तिजोरी में रखने से कभी भी घर में धन की कमी नहीं होगी और कालसर्प जैसे भयानक दोषों से भी आप दूर रहेगे |

Never put it in the safe will not be short of money

वह चीज हैं मोर पंख जी हां वही मोर पंख जो की मोर में लगा होता हैं | मोर को यदि दुनिया का सबसे सुंदर पक्षी कहें तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी। मोर अपने पंखों के कारण सुंदर है। मध्यम बारिश में जब मोर अपने पंख फैलाकर नाचता है, तब इस दृश्य को देखना काफी रोमांचकारी होता है।

मोर पंख को वास्तु की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष का मत है मोर पंख साथ रखने से विपत्तियां टल जाती हैं। देवी सरस्वती का वाहन मोर, जापान, थाईलैंड, चीन में भी पूजा जाता है।

घर में मोर पंख रखना शुभ माना गया है। मोर पंख को लाकर्स में रखने पर कभी धन की कमी नहीं रहती है। ठीक इसी तरह, यदि नवजात शिशु के सिर की तरफ चांदी के ताबीज में मोर पंख रख कर पहनाने से उससे हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर ही रहती हैं।

भगवान् भी रखते थे अपने पास –

देखने में आता हैं की भगवान श्री कृष्ण के मुकुट में मोर पंख लगा होता हैं जो की उनके काल सर्प योग को दूर करने के लिए लगाया गया था | शास्त्रों के अनुसार कालसर्प का प्रभाव श्री कृष्ण के जीवन में भी नजर आता हैं जैसे की पहले कारागार में जन्म होना और इसके बाद जन्म के तुरंत बाद अपने माता पिता से लग हो जाना यह सब उनके कालसर्प योग के कारण हो रहा था | किसी महात्मा के सलाह के अनुसार उनके पालक पिता नंदबाबा ने उनके मुकुट में मोर पंख लगवाया जिसके बाद श्री किश्र्ण की विपदाए दूर होती रही |

मोर पंख अत्यंत शुभ माना गया हैं इसीलिए इसे अपनी तिजोरी में रखना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here