20 और 50 के साथ ही 100 के नये नोट भी जल्द आयेंगे.

0
1703
new notes of 20 50 100 will come soon.

2000 व 500 के नये नोटों के बाद अब आपके बटुए के सभी नोट बदलने जा रहे है. 20 व 50 के नये नोट तो जल्द ही मार्किट में आ जायेंगे. साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज एक और घोषणा कर दी.

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्दी ही 100 रूपये के नये नोट ला रहा है. 6 दिसम्बर, मंगलवार को RBI ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की. इससे पहले भारतीय रिज़र्व बैंक 20 व 50 के भी नये नोट लाने की घोषणा कर चुका है. 20 और 50 के ये  नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

new notes of 20 50 100 will come soon.

ये होंगी विशेषताएं 

20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा. वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा. 100 रूपये के नये नोट भी बिना इनसेट लेटर के ही प्रिंट होंगे.

इन सब के बीच महत्वपूर्ण बात ये है पुराने 500 व 1000 के नोटों की तरह पुराने 20. 50 व 100 के नोट बंद नहीं होंगे. 20 व 50 रूपये के नोट की तरह ही 100 रुपये के नए नोट पर भी गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के साथ आयेंगे.  नये 100 रूपये के नोट महात्मा गाँधी श्रृंखला 2005 के जैसा ही होगा.

पूर्व में RBI द्वारा 20 और 50 के नये नोट जारी करने की खबर के बाद ये अफवाह फ़ैल गयी थे कि पुराने 20 और 50 के नोट भी 1000 और 500 के नोटों की तरह ban हो जायेंगे. लेकिन RBI ने ये स्पष्ट कर दिया कि पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here