ये हैं वो बॉलीवुड स्टार्स जिनकी 2016 में कोई भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई।

0
1059
no film released in 2016 of some Bollywood stars

2016 में बॉलीवुड में ऐ दिल है मुश्किल,एम्एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी,सुल्तान,उड़ता पंजाब जैसी अनेक नई फ़िल्में रिलीज़ हुई जिनमे सलमान खान की सुल्तान ने सबसे ज़्यादा 300 करोड़ का कारोबार किया।जहां सुल्तान सबसे सुपरहिट मूवी रही वहीँ मुंबई सेंट्रल सबसे फ्लूप मूवी रही जिसने सिर्फ 0.01 करोड़ का ही कारोबार किया।2016 में काफी एक्टर,एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया और वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टार्स भी देखने को मिले जिनकी 2016 में बॉलीवुड में कोई भी मूवी रिलीज़ नहीं हुई।तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी 2016 में बॉलीवुड में कोई भी मूवी रिलीज़ नहीं हुई।

no film released in 2016 of some Bollywood stars

1.दीपिका पदुकोने 

दीपिका पदुकोने भले ही बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हैं परन्तु 2016 में बॉलीवुड का सफ़र उनके लिए खाली रहा।इसका कारण यह भी हो सकता है कि वह हॉलीवुड की फिल्म ट्रिपल X बनाने में व्यस्त रहीं होंगी।लेकिन 2017 में दीपिका वापिस बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।2017 में संजय लीला भंसाली के साथ दीपिका की अगली फिल्म पद्मावती आने वाली है

2.कंगना रानौत 

दीपिका की तरह कंगना रानौत का सफ़र भी 2016 में बॉलीवुड में बिल्कुल खाली रहा।यह पूरा साल कंगना रानौत के लिए विवादों से भरा रहा।परन्तु कंगना भी 2017 में बॉलीवुड में वापसी करने वालीं हैं।उनकी बॉलीवुड की अगली फिल्म विशाल भरद्वाज की रंगून होगी।

3.सैफ अली खान 

हाल ही में पिता बने सैफ अली खान भी इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में नज़र नहीं आए।परन्तु वह भी कंगना के साथ 2017 में विशाल भरद्वाज की आने वाली बॉलीवुड फिल्म में काम करते नज़र आएंगे।

4.काजोल

2015 में रिलीज़ हुई दिलवाले के बाद काजोल बॉलीवुड में नज़र नहीं आई और उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की भी अभी कोई पक्की ख़बर नहीं है।

5.परिणीती चोप्रा 

इस साल परिणीती बॉलीवुड में केवल एक आइटम सोंग करती नज़र आई जो कि दिशूम फिल्म का था परन्तु उनकी कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।लेकिन यह इंतजार 2017 में खत्म होने वाला है क्योंकि 2017 में परिणीती आयुष्मान खुराना के साथ बॉलीवुड में आने वाली फ़िल्म मेरी प्यारी बिंदु में काम करती नज़र आएँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here