अब एक दुसरे पे कीचड उछाल रहे रईस और काबिल

0
1146
now raees and kaabil throughing mud on each other

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की काबिल दोनों बहुत बड्डे फ़िल्में मानी जा रही हैं | आजकल बॉलीवुड इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी चर्चा हैं क्योकि ये दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं | जाहिर हैं दोनों बड़े बैनर की फ़िल्में हैं और दोनों में बड़े सुपरस्टार्स हैं लेकिन अब दोनों के क्लैश होने से बयानवाजी का दौर चल निकला हैं |

हालांकि इससे पहले भी बॉलीवुड में क्लैश हुए हैं पर कभी कोई उसे गंदगी तक के लेवेल पर लेकर नहीं गया। लेकिन शिवाय Vs ऐ दिल है मुश्किल से जो सिलसिला शुरू हुआ है वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

now raees and kaabil throughing mud on each other

क्या कहा राकेश रोशन ने –

राकेश रोशन ने काबिल के लिए किए जा रहे एक इंटरव्यू में पीठ पर छुरा घोंपने वाले लोगों पर बात की। उनका कहना था कि ये इंडस्ट्री ऐसी है कि यहां लोग आपके मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ हो जाते हैं।राकेश रोशन ने काबिल के लिए किए जा रहे एक इंटरव्यू में पीठ पर छुरा घोंपने वाले लोगों पर बात की। उनका कहना था कि ये इंडस्ट्री ऐसी है कि यहां लोग आपके मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ हो जाता हैं |

राकेश रोशन ने साफ कहा कि मैंने शाहरूख को समझाया पर पता नहीं क्यों वो कुछ समझा ही नहीं। मैंने उससे कहा कि मैं रईस के बारे में काफी अच्छी बातें सुन रहा हूं और तुम्हारी फिल्म में 300 करोड़ कमाने के सारे लक्षण है।मैंने शाहरूख को समझाया भी कि तुम आमिर और सलमान की 300 करोड़ वाली फिल्मों से भिड़ो। ऋतिक तो तुम्हारा जूनियर है उसके साथ क्या भिड़ना। मेरे पास वो जी सर जी सर करता रहा और मान गया लेकिन डेट नहीं बदली।

बॉलीवुड में लोगो को बिजनेस का ज्ञान नहीं : ऋतिक

ऋतिक का कहना है कि बॉलीवुड में लोगों को फिल्मों के बिज़नेस की समझ नहीं है। हॉलीवुड अपना कैलेंडर इतने शानदार ढंग से मैनेज करता है कि कभी कोई दो बड़ी फिल्में क्लैश नहीं होती। क्योंकि उन्हें पता है कि इसी में भलाई है पर यहां ऐसा नहीं होता

अब देखना ये हैं की शाहरुख़ इस्पे क्या बोलते हैं और कौन अपनी डेट बढाता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here