nubia m2 play भारत में हुआ लांच , जानिये कीमत और फीचर्स

0
1299
nubia-m2-play-launched in india

nubia ने अपना ये स्मार्टफोन जून में लांच कर दिया था लेकिन भारत में अभी ये दो दिन पहले लांच हुआ हैं और बहुत ही जल्द अमेज़न पे यह मिलने लग जाएगा | तो आइये जानते हैं इसके बारे में |

यह एक एंड्राइड हैं जिसमे 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम हैं और इसकी स्किन 5.0 हैं जो की नूबीयायूआई हैं | इसमें 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 274 पीपीआई।

nubia-m2-play-launched in india

स्टोरेज

इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। नूबिया एम2 लाइट से तुलना की जाए तो यह हीलियो पी10 चिपसेट के साथ आता है। 3 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसा हैं इसका कैमरा

कैमरे की बात करें तो नूबिया एम2 प्ले में 13 मेगापिक्सल का सोनी सीमॉस सेंसर है। रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर वाला है और यह हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

बैट्री

इसमें 3000 एमएच की बैट्री हैं जिसे काफी अच्छा बताया जा रहा हैं और इसका बैकअप अच्छा हैं |nubia-m2-play-launched in india

कनेक्टिविटी

इसमें कनेक्शन के सभी आप्शन मौजूद हैं जिसमे की ब्लूटूथ , वाई फाई , जीपीएस , केबल कनेक्शन 4 जी लाइट जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं | इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट और स्कैनर की सुविधा भी मौजूद हैं |

nubia-m2-play-launched in india

इसके अलावा इसमें स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन नूबिया एम2 का कमज़ोर वेरिएंट है। लेकिन यह नूबिया एम2 लाइट से थोड़ा बेहतर है। Nubia M2 Play दिखने में Nubia M2 Lite जैसा ही है। यह मेटल बॉडी, कर्व्ड ग्लास और एक रियर कैमरे के साथ आता है। होम बटन फ्रंट पैनल पर है और यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा। याद रहे कि नूबिया एम2 दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। होम बटन फ्रंट पैनल पर है और इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here