फिल्म ओके जानू का नया पोस्टर हुआ रिलीज़।

0
1294
OK Janu film new poster released

2017 में आने वाली बॉलीवुड फिल्म ओके जानू का एक और नया पोस्टर रिलीज़ हो गया है।इस नए पोस्टर को देखकर फिल्म के और भी ज़्यादा रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।बॉलीवुड में आने वाली फिल्म ओके जानू में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल निभाएंगे।तो बिना आपका ज़्यादा समय लिए,चलिए आपको बताते हैं ओके जानू का हाल ही में रिलीज़ हुआ नया पोस्टर।

OK Janu film new poster released

यह है बॉलीवुड में आने वाली फिल्म ओके जानू का नया पोस्टर।फिल्म का नया पोस्टर बहुत ही ज़्यादा रिफ्रेशिंग और रोमांचक लग रहा है।इस नए पोस्टर में फिल्म के दोनों लीड कलाकारों ने अपने हाथं में एक माइक पकड़ा हुआ है जोकि बहुत ही नया और अलग लग रहा है।फिल्म के इस नए पोस्टर को देखने के बाद से ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।

इस नए पोस्टर के साथ ही फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़िंग डेट भी रिलीज़ कर दी है।बॉलीवुड में आने वाली फिल्म ओके जानू नए साल में रिलीज़ होगी।फिल्म नए साल के पहले महीने यानि जनवरी महीने की 13 तारिक को देश के विभिन्न पर्दों पर रिलीज़ होगी।

फिल्म के दोनों लीड कलाकार यानि श्रद्धा कपूर और अदित्य रॉय कपूर एक बार पहले भी एक साथ काम कर चुकें हैं।दोनों बॉलीवुड की फिल्म आशिकी 2 में काम करते नज़र आये थे और फिल्म बहुत ही ज़्यादा हिट रही थी।दर्शकों ने उनकी फिल्म को बहुत प्यार दिया था और इस बार भी दोनों की झोड़ी से दर्शकों को काफ़ी उम्मीदें हैं।

इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहुर डायरेक्टर शाद अली ने डायरेक्ट किया है।।साथ ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मणि रत्नम हैं।इस फिल्म को मणि रत्नम की कम बैक फिल्म भी कहा जा सकता है।मणि रत्नम सात साल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।शाद अली और मणि रत्नम की पिछली फिल्म साथिया भी एक बड़ी हिट थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here