नए साल के मौके पर बिग बॉस के घर में होने वाली है खास पार्टी।

0
1201
On the occasion of New Year a special party in the Bigg Boss house

इस समय पूरे भारत में बिग बॉस का शो चर्चा का विषय बना हुआ है।हर कोई छोटा-बड़ा,बूढ़ा-जवान,हर किसी की ज़ुबान पर सिर्फ और सिर्फ बिग बॉस का ही नाम है।पूरा भारत उत्सहित और बेताब है कि आखिर कौन होगा बिग बॉस सीज़न  10 का विजेता।क्या वह कोई इंडियावाले इस सीज़न का विजेता होगा या कोई सेलिब्रिटी एक बार फिर बिग बॉस का विजेता बनेगा।इन प्रश्नों और बेताबी के साथ यह सीज़न अपने आखिर महीने में पहुँच गया है।खैर बिग बॉस के सदस्य तो पूरे इंडिया को एंटरटेन करते ही रहेंगे परंतु आज की रात सुपर एंटरटेनमेंट की होने वाली है।

On the occasion of New Year a special party in the Bigg Boss house

आज की रात बिग बॉस पर एक से बढ़कर एक बड़ी और मनोरंजक परफॉरमेंस होने वाली है।इतना ही नहीं शो के होस्ट सलमान खान भी खुद बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है।वैसे तो सलमान हर शनिवार और रविवार वीकेंड के वॉर पर घर वालों से जिओ टीवी पर बात करते हैं परंतु नए साल के मौके पर भाईजान सलमान खान घर के अंदर जाने वाले हैं।सलमान घर के अंदर जाकर घर वालों के साथ कुछ मनोरंजक खेल भी खेलेंगे और घर के सदस्यों पर प्रश्नों का वॉर भी करेंगे।

सलमान के साथ-साथ कलर्स चैनल के बाकी सदस्य भी बिग बॉस पर मौजूद होंगे।झलक के कंटेस्टेंट सलमान भी बिग बॉस की स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं और साथ ही में कॉमेडी नाइट्स बचाओ के कुछ सदस्य भी बिग बॉस के सेट पर मौजूद होंगे।कृश्णा और भारती अपनी बचाओ कॉमेडी के साथ सबको हंसी से लोटपोट करने वाले हैं।पिछले 2-3 दिन से बिग बॉस के इस स्पेशल इवेंट की अडवेर्टीस्मेंट भी कलर्स चैनल पर चल रही हैं।

इन सब को देखकर तो ऐसा निश्चय है कि आज की रात बिग बॉस पर बहुत ही ज़्यादा मनोरंजन से भरी होने वाली है और आप भी नए साल के मौके पर इस सुपर एपिसोड को देखना न भूलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here