one plus 3T या Pixel XL : जाने कौन सा फ़ोन है बेहतर.

0
1382
one plus 3T or Pixel XL Which phone is better

ये वर्ष गैजेट लवर्स के लिए अच्छा रहा. एप्पल ने हर साल की तरह इस वर्ष भी एप्पल 7, और 7 प्लस लांच किया जो उनके हर पिछले फ़ोन से ज्यादा स्मार्ट थे. और साथ ही गूगल ने भी “Pixel” नाम से अपना फ्लैगशिप फ़ोन लांच किया. और साल खतम होते होते one plus 3T भी लांच हो गया.

आज हम आपको इस साल लांच हुए दो बहुत ही बेहतरीन फ़ोनों की तुलना करके बतायेंगे कि कौन सा फ़ोन दुसरे से बेहतर हैं.

one plus 3T or Pixel XL Which phone is better

Pixel XL

गूगल का Pixel XL अक्टूबर 2016 में announce किया गया. इसकी मैन्युफैक्चरिंग HTC ने की. इस फ़ोन का वजन 168.00 ग्राम हैं. 5.50 इंच के डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल हैं. इस फ़ोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर का प्रोसेसर हैं और 4 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज हैं. गूगल ने इस फ़ोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नहीं दी हैं.

OnePlus 3T

OnePlus 3T OnePlus 3 का अपग्रेडेड वर्जन हैं. नवम्बर 2016 में इस फ़ोन क लांच किया गया. इस फ़ोन की हाइप इतनी ज्यादा थी कि इसे खरीदने के लिए मुंबई में बहुत से लग लाइनों में इंतज़ार करते नज़र आयें. 158 ग्राम का ये फ़ोन 152.70 x 74.70 x 7.35 डाइमेंशन का इस फ़ोन की बैटरी क्षमता 3400 एमएएच की हैं. इस फ़ोन की स्क्रीन साइज़ 5.50 इंच हैं जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल हैं. इस फ़ोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर का प्रोसेसर हैं. इसकी रैम 6 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी हैं. इस फ़ोन में भी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नहीं दी गयी हैं.

Pixel XL  व OnePlus 3T की तुलना

OnePlus 3T का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमे फ़्लैश लाइट भी दी गयी है और फ्रंट कैमरा भी 16 मेगा पिक्सेल हैं.  जबकि Pixel XL आपको 12.5 मेगा पिक्सेल का रियर और 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दे रहा है. दोनों ही फ़ोन आपको डॉन सिम स्लॉट दे रहे हैं जिसमें आप नेनो सिम लगा सकते हैं. Google Pixel XL एंड्राइड 7.1 पर चलता हैं और OnePlus 3T एंड्रॉ़यड 6.0.1 के साथ आता है. हालाँकि  OnePlus 3T का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड हो सकता हैं. स्टोरेज क्षमता  OnePlus 3T की अधिक हैं.

Pixel XL  OnePlus 3T की कीमतों की तुलना

गूगल का Pixel XL भारत में 66,000 रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं जबकि OnePlus 3T(64 GB) इ कीमत 30,000 रुपए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here