आपने ऐसा हजारों बार सुना होगा कि खेल खिलाडियों का साथ तब तक ही देता है जब तक वे जवान हैं , जब तक उनकी हड्डियों में दम है परन्तु युवा उम्र बीत जाने के बाद उन खिलाडियों का क्या होता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन एक खेल के लिए ही व्यतीत कर दिया होता है। कुछ खिलाडी तो अपने कमाए पैसों के साथ कुछ न कुछ काम शुरू कर लेते हैं , कुछ फिर से उसी खेल की दुनिया में कोच,कमेंटेटर आदि के रूप में फिर से कदम रखते हैं परन्तु कुछ ऐसे भी होते हैं जो उम्र बीत जाने के बाद और उस खेल को अलविदा कह देने के बाद तक़रीबन ज़्यादा कुछ नहीं कर पाते। आज का हमारा यह लेख भी कुछ इसी प्रकार के विषय पर आधारित है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाडी के बारे में बताने वाले हैं जो एक समय क्रिकेटर था परन्तु आज मज़बूरी की वजह से वह खिलाडी सड़कों पर टैक्सी चला रहा है।
जिस पाकिस्तानी खिलाडी की तस्वीर इस समय आप देख रहे हैं इनका नाम अरशद खान है यही वह खिलाडी है जो एक समय पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता था परन्तु आज मज़बूरी की वजह से सिडनी में टैक्सी चला रहा है। वाकिये यह हैरान कर देता है। अरशद खान ने 1997-1998 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पेशावर टीम के कप्तान भी रह चुके हैं परन्तु फिर भी आज उन्हें टैक्सी ड्राईवर चलानी पड़ रही है जोकि हर क्रिकेट फेन के लिए बेहद दुखद है। कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अरशद की स्तिथि के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था और तब अरशद पूरी सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में थे। यहाँ देखें वह पोस्ट –
साथ ही में हम आपको बता दें कि 2005 में पेशावर में अरशद खान ने क्रिकेट के महान हस्ती सचिन तेंदुलकर का विकेट भी लिया था।