बेहद कम कीमत में पैनासोनिक का 3जीबी 4जी फ़ोन

0
1293
Panasonic's 3 GB 4G phone at a very low price

बेहद कम कीमत पैनासोनिक का 3जीबी वाला फ़ोन

जापानी कंपनी पैनासोनिक जहा एक और घरेलू चीजो में अपना दम दिखा रही हैं वही स्मार्ट फ़ोन बनाने में भी पीछे नहीं हैं ! अभी हाल ही में इसने एक नया स्मार्ट फ़ोन लांच किया हैं जिसे एलुगा प्रिम मॉडल कहा जा रहा हैं ! इसकी कीमत 10290 रुपये हैं !

Panasonic's 3 GB 4G phone at a very low price

आइये जानते हैं कुछ फीचर्स के बारे में !

इसकी सबसे ख़ास बात यह हैं की इसमें 3जीबी की रैम दी गई हैं और इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं और यह एक 4जी स्मार्ट फ़ोन हैं !

ख़ास बाते –

इसके 4जी होने की वजह से आप इसमें जिओ की सिम भी लगा सकते हैं और यह 4जी एलटीई के अलावा वोइस ओवर एलटीई सपोटर हैं !

इसे अभी भारतीय बाजारों में गिल्दें कलर में उतरा गया हैं और इसमें वाइट डिस्प्ले हैं जबकि इसके बाकि वर्जन ब्लैक डिस्प्ले और गन मेटल वाले हैं !

इसकी स्क्रीन 5 इंच की एचडी हैं जबकि इसमें 3जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई हैं जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं !

इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ कोर प्रोसेसर हैं !

इसमें बेक साइड का कैमरा 13 जबकि सेल्फी वाला कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया हैं !

इसकी बैटरी 2500 एमएच की हैं और इसमें वाई-फ़ाइ , ब्लूटूथ और नए फीचर्स मौजूद हैं !

अभी यह किसी स्टोर में नहीं मिलेगा इसीलिए अगर आपको यह खरीदना हैं तो ऑनलाइन जाके आर्डर कर सकते हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here