पेटीएम ने ‘एप पीओएस’ सेवा रोकी

0
1336
paytm stopped App POS service

पेटीएम ने नोटबंदी के बाद शुरू की गयी अपनी एप पीओएस का परिचालन निलंबित कर दिया है। इससे छोटे दुकानदार कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। फिलहाल, इन दुकानदारों के भुगतान में मुश्किलें पेश हो सकती है।

कंपनी ने ऐसा ग्राहक की डेटा सुरक्षा एवं निजता संबंधी चिंताओं के चलते किया है। कंपनी ने यह नयी सुविधा बिक्री के स्थान पर वास्तविक पीओएस मशीन या कार्ड स्वाइप मशीन की जरूरत को हटाने के लिए शुरू की थी।  इससे छोटे दुकानदारों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से लेन-देन करने में मदद मिलती है।

पेटीएम ने ‘एप पीओएस’ सेवा रोकी (business)

हालांकि, यह सुविधा इस सप्ताह ही शुरू की गई थी। इस सेवा को पेटीएम ने वापस ले लिया है क्योंकि उद्योग जगत द्वारा इससे ग्राहक के कार्ड की जानकारियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की गई थीं।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘उद्योग जगत की ओर से मिले कुछ सुझावों के आधार पर हमने इस सुविधा (एप पीओएस) को दुकानदारों को उपलब्ध कराने से पहले अतिरिक्त प्रमाणीकरण करने का निर्णय लिया है। हम इस सेवा को जल्द और अद्यतन के साथ शुरू करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here