अगर चाहते हैं परफेक्ट CV तो न करें ये गलतियाँ.

0
1391
Perfect CV do not do these mistakes

अगर आप नौकरी सर्च कर रहे हैं तो आपका CV बिलकुल परफेक्ट होना चाहिये. आपके CV की एक मामूली सी गलती आपके  और आपके  ड्रीम जॉब के बीच में आ सकती हैं. अधिकतर CV हम किसी दुसरे के CV को देखकर ही बनाते हैं. इसलिए बहुत बार कुछ गलतियाँ बहुत से लोग अपने CV में कर बैठते हैं.

Perfect CV do not do these mistakes

अगर आपके CV में भी हैं ये गलतियाँ तो इन्हें सुधार लें. क्यूंकि ये गलतियाँ आपके CV को प्रोफेशनल लुक नहीं देती.

  • जब तक एम्प्लायर की डिमांड न हो तब तक अपना फोटो अपने CV पर नहीं लगायें. और अगर एम्प्लायर आपसे आपका फोटो चाहते हैं तो साइड पोसे फोटो या पिकनिक आदि के फोटो न दें. प्रोफेशनल ड्रेस वाला फोटो अच्छा इम्प्रैशन डालता हैं.
  • अपने CV के हैडर पर बड़े बड़े अक्षरों में RESUME न लिखें. ये आपके CV को unprofessional लुक देता हैं.
  • अपना CV दो पेज से ज्यादा का न बनाएं. अपने CV में अपनी पिछली कंपनियों के जॉब डिस्क्रिप्शन को बहुत विस्तार से लिखने से बचें.  रेक्रुइटर आपकी पिछली कंपनियों  से ज्यादा आपकी वर्तमान कंपनी की जॉब रेस्पोंसिबिलिटी देखते हैं.
  • अपने CV में ग्राम्मेर की गलतियाँ न होने दें. अपना CV बनाने के बाद उसे कम से कम तीन या चार बार जरुर पढ़ें. आपके CV की एक छोटी से एरर रेक्रुइटर के सामने आपका नेगेटिव इम्प्रैशन बना सकती हैं.
  • अगर आप किसी दुसरे शहर में आकर नौकरी कर रहे हैं या नौकरी सर्च कर रहे हैं तो अपना लोकल नंबर अपने CV में मेंशन करें. साथ ही अपने परमानेंट एड्रेस की जगह अपना लोकल एड्रेस CV में लिखें. अपनी ई-मेल आई डी भी सिर्फ एक ही लिखें.
  • अपने CV या कवर लैटर को हाथों से लिखकर कंपनी में कभी न भेजें. ऐसा करने से आपके जॉब मिलने के चांस बहुत ही कम हो जायेंगे.
  • अगर आप मार्केटिंग की नौकरी के लिए जा रहें हैं तो अपनी हॉबी में डांसिंग और सिंगिंग लिखने की कोई जरूरत नहीं हैं. ऐसी कोई भी इनफार्मेशन अपने CV में न दें जो जॉब से मेल न खाती हों.
  • अपने CV में बहुत से रंगों का यूज़ करने से बचें.
  • अपनी जॉब डिस्क्रिप्शन या अन्य डिटेल्स पैराग्राफ में न लिखें. अगर आप पॉइंट्स में लिखेंगे तो रेक्रुइटर के लिए पढने में आसान रहेगा.

इन सभी बातों के साथ इसका भी ध्यान रखें कि जब आप अपना CV किसी जॉब के लिए मेल करें तो साथ में कवर लैटर भी दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here