स्टीव जॉब्स द्वारा बनाई गयी कंपनी एप्पल दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के लिए मशहुर है।इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि भले ही एप्पल के प्रोडक्ट्स महँगे होते हैं परन्तु एप्पल जैसी क्वालिटी भी आपको कहीं और नहीं मिल सकती।दूसरे शब्दों में हम ऐसा भी कह सकते हैं कि इस समय मार्किट में एप्पल का कोई मुकाबला नहीं है और शायद यही कारण है कि दुनिया भर में लोग एप्पल पर बेहद भरोसा करते हैं।जितने टिकाऊ एप्पल के प्रोडक्ट्स होते हैं शायद ही मार्किट में ऐसे टिकाऊ प्रोडक्ट्स इस समय कोई कंपनी बना रही है।अत: हम ऐसा कह सकते हैं कि एप्पल इस समय मोबाइल मार्केटिंग में बादशाह के स्थान पर विराजमान है।
कुछ महीने पहले ही लांच हुए एप्पल आईफ़ोन 7 के लांच होने के बाद हर कोई इसे लेने की कोशिश में है।आप ऐसा सोच रहे होंगे कि इस समय आईफ़ोन 7 का रिव्यु करने की जगह हम दो साल पपूराने आईफ़ोन 5 का रिव्यु क्यों कर रहे है?तो हम आपको बता दें कि आईफ़ोन 7 के लांच होते ही आईफोन 5 की कीमत बिल्कुल नीचे आ चुकी है और हम इस प्रश्न का उत्तर देना चाहते हैं कि क्या इस समय आईफ़ोन 5 लेना सही है?तो चलिए शुरू करते हैं।
आईफ़ोन 5 एप्पल का पहला ऐसा प्रोडक्ट था जिसमें फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद था।इस आईफ़ोन की बॉडी बिल्कुल मेटल के साथ बनी हुई है जो इसे एक अलग लुक देती है।एप्पल आईफ़ोन की एक और बड़ी ख़ासियत यह है कि इसका कैमरा अंडर 30k प्राइस के रेंज में आने वाले मोबाइल्स में सबसे बेस्ट कैमरा है।कैमरे में मौजूद लेंस इस फ़ोन के कैमरे को और भी बढ़िया बनाते हैं।
यदि आप बड़ी मोबाइल स्क्रीन्स के शौक़ीन नहीं है तो यह फ़ोन आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।आईफ़ोन 5 की एक और ख़ासियत यह भी है कि 4 इंच के छोटे स्क्रीन होने के कारण आप एक ही हाथ से इस फ़ोन के चारों कोर्नेर्स को संभल सकते हैं।
आईफ़ोन 7 के लांच होते ही आईफ़ोन 5 की कीमत करीब 20000 रूपए हो चुकी है को कि कुछ महीने पहले 30-40000 थी।
यदि आप आईफ़ोन के शौक़ीन हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है।यदि आपको इसे लेने में रूचि है परन्तु कुछ चीजें आपको रोक रहीं है तो आप बेफिक्र होकर इसे खरीदें।