उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होने के बाद अब चौथे चरण के लिए प्रचार जोरो-शोरों से जारी है. प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के जौलान में चुनावी रैली को संबोदित कर रहे हैं. यहाँ पीएम मोदी ने दावा किया कि तीन चरण के चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय हो गया है. पीएम मोदी ने झांसी के उरई में भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में सबसे बुरा हार बुंदेलखंड का हुआ है.
यहाँ पीएम मोदी ने मायावती की पार्टी बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तो BSP का नाम बदल गया है और ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ हो गया है. पीएम मोदी ने बहनजी को नोटबंदी के उनके बयानों पर आड़े हाथो लेते हुए कहा कि “बहनजी ने कहा कि नोटबंदी पर सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की. सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी?”
प्रधानमंत्री ने अपने तीनो विपक्षी दलों के लिए कहा कि नोटबंदी के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक साथ हो गए. सपा और बसपा एक दूसरे के जानी-दुश्मन हैं, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर एक साथ थे. उरई में पीएम ने कहा की पुरे उत्तर प्रदेश में सबसे बुरी हालत बुंदेलखंड की हैं. 70 साल में बुंदेलखंड की जो बर्बादी हुई है उसे गढ्ढे से निकालने के लिए दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी का इंजन लगाना पड़ेगा. इसलिए यहाँ के लोगो से पीएम ने सपा,बसपा और कांग्रेस को बुंदेलखंड से चुन-चुनकर साफ करने की अपील की.
पीएम ने बुंदेलखंड की जनता से वायदा किया कि सैटेलाइट के द्वारा बुंदेलखंड को मदद की जा सकती है. बुंदेलखंड को बचाने के लिए सैटेलाइट का उपयोग किया जाएगा, अवैध खनन करने वालों का ठेका भी जाएगा. बुंदेलखंड के पिछड़ेपन के लिए सपा और बसपा की सरकारों को दोषी करार देते हुए मोदी ने जनता से कहा कि आपने राज्य में ऐसी सरकार बनवाई हैं जिन्होंने आपको तबाह करके रखा है. मोदी ने कहा, सपा हो बसपा हो या कांग्रेस हो… सब एक सिक्के के पहलू हैं. मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के नौजवानों को अपने ही राज्य में रोजगार मिलना चाहिए. पलायन बंद होना चाहिए.
यहाँ भी पीएम ने सपा की गुंडागर्दी के विषय में बात करते हुए कहा कि जब सपा की सरकार हो तो यहां का थाना सपा का कार्यालय हो जाता है और बसपा की सरकार हो तो बसपा का कार्यालय हो जाता है.