अपने चार साल पूरे होने पर मोदी ने लांच किया सर्वे, जनता से पूछी राय, साथ ही कांग्रेस पर साधा निशाना

0
1028
pm modi launched survey on completion of 4 years of his govt

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर पीएम ने नमो एप्प (NaMo App) अपनी सरकार का एक सर्वे लॉन्च किया है। इस सर्व में पीएम मोदी ने अपने प्रशासन के बारे में लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की है। इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के साथ-साथ अपनी प्रमुख योजनाओं और स्थानीय सांसदों और विधायकों के प्रदर्शन के बारे में राय जाननी चाही है।

pm modi launched survey on completion of 4 years of his govt

इमानदारी से रेट करे-

पीएम मोदी ने नमो एप्प के जरिए लोगों से अपने कार्यकाल में हेल्थकेयर, रोजगार के अवसर, ग्रामीण बिजली, किसान मुद्दे, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और स्वच्छ भारत जैसे मुद्दों पर रेट देने के लिए कहा। इसके अलावा इस सर्वे में पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी से उनके राज्यों के नेताओं के बारे में रेट देने के लिए कहा है। जिसके लिए उपलब्धता, ईमानदारी, नम्रता और लोकप्रियता के आधार पर रेट करना है।

दोस्त भेई बन गए है कट्टर दुश्मन-

इस मौके पर पीएम मोदी ओडिशा के कटक में भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं।’

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘पांच हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप में जमानत पर चल रहे लोग हो या अलग अलग आरोपों या घोटालों में घिरे हुए लोग आज एकजुट हो रहे है। ये देश को बचाने के लिए नहीं अपने अपने परिवारों को बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे है।’

सालो एक परिवार ने राज किया-

कांग्रेस समते दूसरे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ये लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आज एकजुट हो रहे है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की। आगे उन्होंने कहा- सत्ता के लिए देश को भ्रमित करने वाले, देश से झूठ बोलने वाले, न कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और न ही देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने का काम।”

जनपथ नहीं जनमत से सरकार-

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- अपनी सरकार के 4 साल पूरा होने पर मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार किसी जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है। क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है। वोट बैंक पॉलिटिक्स ने देश को बर्बाद किया, जब इसकी बात होती है तो हमें सांप्रदायिक करार दे दिया जाता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here