प्रधानमंत्री मोदी की लखनऊ रैली में उमड़ा जन सैलाब. मोदी ने विपक्ष पर किया चोतरफा वार.

0
1042
pm modi rally in lucknow attacked opposition

उत्तर प्रदेश में कल प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले शायद अपनी अंतिम रैली को सम्भोदित किया. भाजपा की परिवर्तन रैली में कल  प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में विशाल जनसमूह के समक्ष यूपी में परिवर्तन का बिगुल फूंका. प्रधानमंत्री ने यूपी की रैली में अपने सभी प्रतिदंदियों यानि सपा, बसपा और कांग्रेस को जमकर घेरा.

प्रधानमंत्री की वाकपटुता और उनके कुशल वक्ता होने से उनके विरोधी भी इनकार नहीं कर सकते. शायद यही कारण  रहा हो कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लखनऊ में अपार जनसमूह इकट्ठा था.

pm modi rally in lucknow attacked opposition

भ्रष्टाचार पर विपक्षियों को घेरा

यूपी में भाजपा सपा और बसपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही हैं. इसी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने सपा और बसपा को कभी एक साथ देखा हैं ? अगर सपा कहें कि सूरज निकल रहा हैं तो बसपा वाले कहते हैं कि सूरज जल रहा हैं. इतने गहरे विरोध के बावजूद भी दोनों ही पार्टियाँ नोट बंदी के मुद्दे पर एक कैसे हो गयी?

कांग्रेस के विषय में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 15 साल से ये पार्टी अपने पुत्र को बनाने में लगी हैं लेकिन दाल गलती नज़र नहीं आ रही. और बसपा केवल पैसों  की चिंता में मरी जा रही हैं और अपने पैसों को ठिकाने लगाने के लिए दूर दूर के बैंक खोज रही हैं और सपा के बारें में अपने चिर परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी बोलेन कि एक दल ऐसा हैं जो पुरी ताकत से इस चिंता में लगा है कि परिवार का क्या होगा ?

 यूपी चुनाव को बताया जिम्मेदारी निभाने का चुनाव

पीएम मोदी ने कहा कि अन्य दलों के लिए ये चुनाव सत्ता हथियाने का चुनाव या मुख्यमंत्री पद पाने का चुनाव हो सकता हैं लेकिन भाजपा के लिए ये चुनाव जिम्मेदारी निभाने चुनाव हैं. इन चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास के मूल मन्त्र दिया.

यूपी सरकार को बताया विकास विरोधी

अखिलेश यादव खुद विकास पुरुष साबित करने में लगे हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार की प्राथिमिकता में विकास नहीं हैं. केंद्र सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के यूपी को ढाई साल में ढाई करोड़ रूपये दिए हैं. अगर केवल केंद्र के दिए पैसे का उपयोग हुआ होता तो प्रदेश का विकास बहुत आगे पहुँच जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here