यूपी चुनाव : पीएम मोदी की गाजियाबाद में संकल्प रैली की कहा यूपी में विकास के बनवास को ख़तम करना होगा

0
1154
pm modi attacehd manmohan singh congress walked out of rajya sabha

यूपी में चुनावी सरगर्मी चरम पे हैं और हर एक नेता अपना पोर जोर लगते हुए यूपी का मैदान मारने की तैयारी में हैं तो वही पीएम मोदी भी लगातार रैलियों की संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान अपनी हर रैली में जमकर सपा और बसपा पे निशाना साध रहे हैं | पीएम ने अपनी गाजियाबाद की संकल्प रैली में कहा की यूपी में विकास के बनवास को ख़तम करना होगा | आइये जानते हैं प्रमुख बाते –

PM Modi said at a rally in Ghaziabad

  • कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां गुंडाराज को समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला हुआ है। जिसकी वजह से यूपी में कानून व्यवस्था की हालत खराब है।
  • मोदी ने कहा की कहिलेश को अपने पांच साल के कामो का हिसाब देना चाहिए , वो 2019 में अपने कामो का हिसाब देंगे |
  • प्रधान्म्नात्री ने कहा की यूपी में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं और बच्चियों को स्कूल जाने से डर लगता हैं लेकिन अखिलेश सरकार को इस बात से कोई मतलब नहीं |
  • पीएम मोदी ने यूपी में बीजेपी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान यूपी में गुंडागर्दी करने वाले जेल में थे या फिर सीधी राह पर चलने के लिए मजबूर हो गए थे |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपी में नौकरियों को लेकर भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि हक के बावजूद नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। जातिवाद ने नौजवानों का हक छिना |
  • पीएम ने कहा की वह दिल्ली में बैठकर यूपी के भ्रष्टाचार को कण्ट्रोल नहीं कर सकते इसीलिए आप बीजेपी को वोट दे |
  • मोदी ने कहा की उत्तर प्रदेश तभी उत्तम प्रदेश बन सकता हैं जब यहाँ पे बीजेपी की सरकार आये |
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गाजियाबाद अथॉरिटी का ऑडिट नहीं कराया। अगर यूपी में बीजेपी सरकार आएगी तो सभी अथॉरिटी का सीएजी से ऑडिट कराएंगे। पीएम मोदी ने यादव सिंह का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए निशाना साधा।अब देखना ये होगा की पीएम का ये संबोधन जनता पे कितना असर डालता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here