अपनी चुनावी अभियान के लिए निकले पीएम मोदी ने आज मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया और अखिलेश के तार वाले बयान पे चुटकी लेते हुए कहा की सपा , बसपा और कांग्रेस तीनो को 11 मार्च को करेंट लगने वाला हैं | आइये जांए हैं संबोधन की मुख्य बाते |
आजकल अखिलेश मुझे काम बताने लगे हैं –
मोदी ने कहा की आजकल अखिलेह जी मुझे काम बताने लगे हैं और कुछ दिन में कहेगे की मोदी जी तार पकड़ के बताओ बिजली आती हैं की नहीं | राहुल की खाट सभा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा की लोग खाट उठा कर ले गए क्योकि उन्हें पता था की ये उन्ही का माल हैं |
बाप के काम भी रखा हैं अधूरा
मोदी ने अखिलेश पे निशाना साधते हुए कहा की 13 साल पहले बरेली और मिर्जापुर के बीच गंगाजी में एक पुल का शिलान्यास किया लेकिन आज तक वह पूरा नहीं हुआ , बेटे ने भी बाप का काम अधूरा रखा |
उद्योग ठप्प हो चुके हैं –
मिर्जापुर में पीतल के उद्योग को बर्बाद करके रख दिया गया है, यहां के होनहार नौजवान को रोजगार नहीं मिलता, इसका कारण है भाई-भतीजावाद, भर्ती में धांधली। इलाहाबाद कोर्ट ने इनकी हरकतों को रोका और बार-बार डांटा लेकिन ये ऐसे नशे में चूर हैं कि भ्रष्टाचार और गलत कामों की ऐसी आदत लग गई और अपनी आदतों से बाज नहीं आते।
बढ़ाना होगा पूर्वी उत्तर प्रदेश को –
यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में कोई ना कोई विकास जरूर दिखता है, लेकिन पूर्वी में लोगों को रोजी रोटी कमाने के लिए पश्चिम जाना पड़ता है। यहां खनिज, मानव संपदा और पानी है लेकिन सही सरकार नहीं होने की वजह से सबकुछ तबाह कर दिया है। अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो पूर्वी हिंदुस्तान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल को आगे बढ़ाना पड़ेगा, तब जाकर प्रगति होगी।
गरीबो को मुफ्त में गैस चूल्हा दिया –
यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में कोई ना कोई विकास जरूर दिखता है, लेकिन पूर्वी में लोगों को रोजी रोटी कमाने के लिए पश्चिम जाना पड़ता है। यहां खनिज, मानव संपदा और पानी है लेकिन सही सरकार नहीं होने की वजह से सबकुछ तबाह कर दिया है। अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो पूर्वी हिंदुस्तान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल को आगे बढ़ाना पड़ेगा, तब जाकर प्रगति होगी।