यूपी में अपनी सत्ता काबिज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज मेरठ में रैली की और विरोधी पार्टियों पे जमकर निशाना साधते हुए अपनी उपलब्धिया गिनाई | आइये जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बाते |
- हमारी लड़ाई SCAM के खिलाफ –
मोदी ने कहा कि SCAM के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई है। SCAM का मतलब है S- समाजवादी पार्टी, C- कांग्रेस, A- अखिलेश, M- मायावती। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई इस SCAM के साथ है। आपको इनका खेल समझना होगा
- समाजवादी को हटाना जरूरी –
मेरठ रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई माफियाओं के खिलाफ है। ये लड़ाई गुंडाराज से मुक्ति दिलाने की लड़ाई है। यूपी से समाजवादी सरकार को हटाना जरुरी है।
- यूपी सरकार ने नहीं दिया केंद्र से मिले पैसे का हिसाब –
मोदी ने कहा की केंद्र सरकार ने सपा को सफाई के लिए 950 करोड़ और स्वास्थ के लिए 4 हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन यूपी सरकार 40 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाई और बाकि पैसे का हिसाब नहीं दिया |
- एक दूसरे को बचने के लिए सपा-कांग्रेस का गठबंधन –
मोदी ने कहा की दोनों ने एक दूसरे को बचाने के लिए गठबंधन किया हैं और कल तक कांग्रेस जिसे कोसती थी आज उससे हाथ कैसे मिला लिया लेकिन इस गठबंधन को कोई बचा नहीं सकता |
- मेरठ बनेगा यूपी का विकास द्वार –
मेरठ यूपी में विकास का प्रवेश द्वार बनेगा। यूपी में आए तो किसानों को फसल का कर्ज माफ करेगी। गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा 14 दिन में हल किया जाएगा। आखिर चीनी मिलें गन्ना किसानों का पैसा क्यों नहीं दिया जाता।
* यूपी की किस्तम सरकार बदलने से ही बदलेगी –
मोदी ने कहा की अगर यूपी की किस्मत बदलनी हैं तो वर्तमान सरकार को हटाना पड़ेगा और बीजेपी को सत्ता में लाना पड़ेगा |
- याद दिलाया अपना OROP का वादा –
पीएम मोदी ने कहा कि हमने OROP का वादा पूरा किया। इससे पहले 40 साल तक फौजियों की इस मांग को नहीं सुना गया। पूर्व सैनिकों की मांग पूरी की।
वही पीएम ने लोगो को भरोसा दिलाते हुए कहा की 2022 तक हर इंसान के पास अपना घर होगा और यूपी के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
पीएम की रैली में खूब जनसैलाब उमड़ा था लेकिन देखना ये हैं की मोदी के इस भाषण का आम जनता पे कितना असर होता हैं |