PNB स्कैम में भगोड़े मेहुल चौकसी ने भारत ना आने के लिए सीबीआई को दिया ये बहाना

0
993
PNB scam Mehul choksi has given this excuse to the CBI not to come to India

पंजाब नेशनल बैंक से हजारो करोड़ रुपये गबन करके देश से फरार होने वाले मेहुल चौकसी ने भारत ना आने पाने के लिए सीबीआई को एक ठगा सा बहाना दिया है | सीबीआई दोनों को लेकर चाहें कितने भी दावे कर ले लेकिन दोनों की अकड़ वैसे ही बनी हुई है। पिछले दिनों नीरव मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को भेजे गए ईमेल में उसने लिखा है कि ईडी ने उसे जांच के लिए बुलाया है। लेकिन पासपोर्ट अथॉरिटी ने पासपोर्ट रद्द कर दिया है। अब ऐसे में जांच के लिए वह कैसे आएगा। ‘सबसे पहले अथॉरिटी को यह बताना होगा कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया है।’ अभी इस बात को पांच दिन भी नहीं बीता है कि मामा मेहुल चौकसी ने सीबीआई को मेल भेज कर पूछा है कि मेरा पासपोर्ट क्यों सस्पेंड कर दिया है। उसने यह भी पूछा है मैं जानना चाहता हूं कि मैं भारत की सुरक्षा के लिए खतरा कैसे बना हुआ हूं। चौकसी ने यह भी कहा कि चूंकि मेरी तबियत ठीक नहीं है तो मैं यात्रा नहीं कर सकता हूं। चौकसी ने कहा कि फरवरी 2018 में उनका कार्डिएक का ऑपरेशन हुआ था, इसके चलते वह फिलहाल यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए मैं किसी भी तरह से इस जांच के लिए भारत नहीं आ सकता हूं।

PNB scam Mehul choksi has given this excuse to the CBI not to come to India

चौकसी ने लिखा सात पन्नो का खत –

चौकसी ने अपने सात पन्नों के पत्र में कहा, ‘भारत लौटना मेरे लिए असंभव है। मैं बताना चाहता हूं कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई ने मुझे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया है और मैं भारत की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने स्वास्थ्य और अच्छे होने को लेकर चिंतित हूं क्योंकि मुझे डर है कि भारत में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मेरे पसंद के अस्पताल में इलाज कराने नहीं दिया जाएगा।’ चौकसी ने कहा, ‘मुझे वहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी और केवल सरकारी अस्पताल में इलाज कराने दिया जाएगा। जेल में बंद किसी अपराध के आरोपी को उसकी पसंद का डॉक्टर नहीं मिलता।’

जाहिर है की पंजाब नेशनल बैंक से गरीब जनता का पैसा खाकर भागे मेहुल चौकसी काफी दिनों से देश छोड़ने के फिराक में थी और मौका मिलते ही देश से भागने में सफल हो गए | सीबीआई अपनी कार्यवाही के दौरान केवल उनके ठिकानों और दफ्तरों की छानबीन कर रहे और इससे ज्यादा सीबीआई के हाथ कुछ भी नहीं लग रहा है | आपको बता दे मामा भांजे मेहुल चौकसी और नीरव मोदी ने ना भारत सरकार से बल्कि दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से भी धोखा किया है और उनसे अपने ब्रांड का ऐड करवाने के बाद उनक भुगतान नहीं किया जिसका खुलासा खुद प्रयंका ने pnb स्कैम उजागर होने के बाद किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here