जानिये रईस के पोजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स

0
1152
positive and negative points of Raees and kaabi;

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म रईस एक बहुत बड़ी फिल्म मानी जा रही हैं और इसकी चर्चा को लेकर बॉलीवुड का बाज़ार गरम हैं | शाहरुख़ खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल एक ही दिन सिनेमाघरों में आ रही हैं और ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा हैं | आइये हम आपको बताते हैं रईस के बारे में कुछ बाते जो शायद आप नहीं जानते होगे |

positive and negative points of Raees and kaabi;

रईस के पोजिटिव पॉइंट्स –

यूं तो रईस का सबसे बड़ा पोजिटिव पॉइंट यही हैं की इसमें शाहरुख़ खान हैं जिनकी फैन फालोविंग जबरजस्त हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें हैं | जैसे की –

1 -फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, जिसने लोगों का फिल्म देखने के लिए मूड सेट कर दिया।

2- सिंगल स्क्रीन मसाला। शाहरुख की बहुत दिनों बाद ऐसी फिल्म आ रही है जिसका क्रेज सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में देखने वाले दर्शको के बीच भी हैं |

3 – शाहरुख का ग्रे शेड वाला किरदार और एक्शन।

4- लंबे समय बाद एक्शन रोल में शाहरुख खान।

5 – नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरुख खान की जोरदार टक्कर।

6- लैला गाना।

अब आपको बताते हैं फिल्म के कुछ ऐसे वीक पॉइंट्स जो की उसे नुकसान पंहुचा सकते हैं |

1 -फिल्म में नामी हीरोइन की गैरमौजूदगी।

2- शाहरुख की गिरती लोकप्रियता।

3- काबिल से टक्कर।

4- निर्देशक राहुल ढोलकिया ने अब तक बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है।

रईस का बजट –

इस वजह से यह फिल्म 50 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हो गई। बीस करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रमोशन पर खर्च हुए। कुल लागत हुई सत्तर करोड़ रुपये। शाहरुख जैसे स्टार की उपस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म का निर्माण संतुलित बजट में किया गया है।

शाहरुख़ की फीस –

शाहरुख ने फिल्म करने के बदले में कोई फीस नहीं ली। उनकी मुनाफे में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 25 प्रतिशत की भागीदारी एक्सेल एंटरटेनमेंट की है जिसके मालिक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं। यह बात तय है कि शाहरुख को अच्छी खासी रकम मिलेगी।

जानकारी मिली हैं की रईस रिलीज से पहले ही दो करोड़ के फायदे में हैं | अब देखना ये हैं की ये फिल्म दर्शको को कितनी पसंद आती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here