रईस के नए गाने “जालिमा “की झलक

0
1949
raees new song jalima

बॉलीवुड के किंग खान की आने वाली अगली फिल्म रईस सबके जुबान पे हैं और शाहरुख़ का एक फैन इस फिल्म का बेसब्री के साथ इन्तजार कर रहा हैं क्योकि साल के शुरुआत में यह शाहरुख़ की पहली फिल्म होगी और इसमें वो एक गुजराती बन्दे के किरदार में हैं तो इसीकी साथ उन्होंने अपने इस फिल्म के दुसरे गाने जालिम की झलक भी दर्शको के सामने पेश की |  फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है |

raees new song jalima

शाहरुख खान ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म रईस के गाने का टीजर शेयर किया और बताया कि यह गाना 5 जनवरी को आएगा | शाहरुख ने लिखा, ‘सिंगिंग आती हो या नहीं, जालिमा के लिए तो गुनगुना पड़ेगा | जालिमा 5 जनवरी को आएगा |

शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के दो नए पोस्टर हुए रिलीज़

इस टीजर में शाहरुख अपने अंदाज में बेहतरीन डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं | कुछ दिन पहले शाहरुख ने पोस्टर शेयर किया था | पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं | पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं | पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, ‘तू शमा है तो याद रखना…मैं भी हूं परवाना..’.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है ‘ओ जालिमा’.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है | आपको बता दें कि  शाहरुख की रईस 25 जनवरी को रिलीज होगी और इस फिल्म का मुकाबला रितिक रोशन की ‘काबिल’ से होगा. ‘रईस’ में शाहरुख खान और माहिरा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं |

रईस फिल्म की प्रमोशन करने बिग बॉस पर जाएंगे शाहरुख़ खान

विवादों में भी फिल्म –

आपको बता दे की रिलीज से पहले ही ये फिल्म काफी विवादों में भी हैं क्योकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान हैं और आज के समय में पूरे देश में पाकिस्तानी कलाकारों का जमकर विरोध हो रहा हैं |

https://www.youtube.com/watch?v=uj5tHxFEb8c

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here