सात दिसंबर को लांच होगा शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर

0
1406
raees trailer to launch on 7 december

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर सात दिसंबर को लांच होगा। ‘रईस’ को लेकर शाहरुख सुर्खियों में हैं। इसे देश भर की 3,500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा। यह मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा।

फिल्म निर्माताओं का कहना है कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हॉल में ‘रईस’ के ट्रेलर को पहुंचाने का है। इस मौके पर शाहरुख खान दर्शकों के साथ रू-ब-रू भी होंगे। फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।

सात दिसंबर को लांच होगा शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर (Entertainment)

फिल्म में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here