सिंगापुर में राहुल गाँधी के इस भाषण की हो रही देशभर में तारीफ

0
1642
Rahul Gandhi's speech in Singapore is being appreciated across the country

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को एक छोटा बच्चा मानने वाले देशवासी अब उनकी बातो को गौर से सुनने लगे है और उसकी तारीफ करने लगे है और ऐसा अब देश नहीं बल्कि भारत से बाहर भी हो रहा है | राहुल गांधी इन दिनों सिंगापुर में हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि आप लोगों के साथ जुड़ते हैं, आप लोगों को साथ लाते हैं, आप लोगों के साथ काम करते हैं, आप लोगों पर भरोसा करते हैं यह काम करता है। मैंने खुद के लिए इसे महसूस किया है। India At 70 नाम के कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि पंचायती राज की स्थापना के जरिये राजनीति में महिला सशक्तिकरण की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर क्षेत्र में एक जबरदस्त अवसर है। 21 वीं सदी में हेल्थकेयर का स्वरूप डेटा है। राहुल ने कहा कि भारत को चीन के साथ शांतिपूर्ण, सहकारपूर्ण संबंध रखना होगा।

Rahul Gandhi's speech in Singapore is being appreciated across the country

इन बातो से किया जनता का ध्यान आकर्षित –

सिंगापुर में राहुल ने कहा कि भाजपा की विदेश नीति से मुझे एक शिकायत है कि यह रणनीतिक होने के बजाय प्रासंगिक है। राहुल ने कहा कि 2014 में जब मैं जम्मू-कश्मीर गया तो मैंने खुद को दुःखी पाया। मैंने देखा कि एक गलत राजनीतिक निर्णय नीति-निर्माण वर्षों और वर्षों तक प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है, इसको सोचने के लिए एक नई किताब लिखनी होगी। राहुल ने कहा कि महात्मा गाँधी जी के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक शक्ति का विकेन्द्रीकरण होना ही स्वराज का अर्थ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा कल्पना किया गया भारत वह था, जहां हर कोई अपने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर घर जैसा महसूस करता था। उस विचार को अब चुनौती दी जा रही है। राहुल ने कहा कि हमने इस विचार को अस्वीकार कर दिया कि आप एक अरब लोगों को एक साथ लेकर एक लोकतांत्रिक रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकते। राहुल ने कहा कि संभवतया, स्वतंत्र भारत में हमारे द्वारा बनाए गए आईआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के कारण आप में से बहुत यहाँ बैठे हैं। राहुल ने कहा कि आम तौर पर भारत में लोग न्याय के न्यायाधीश होते हैं। मेरे जीवन में पहली बार मैंने देखा कि सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश वास्तव में लोगों के लिए न्याय के लिए जाते हैं

andhra pradesh will get special state status when Congress government comes in 2019 - Rahul Gandhi

दरअसल अभी तक राहुल गाँधी की छवि एक ऐसा नेता के तौर पर बनी थी जो अपने भाषण में कुछ भी बोल देता है और आये दिन गलतियाँ करता है लेकिन राहुल का ये नया अवतार गुजरात चुनाव के दौरान देखने को मिला जहाँ से उनके कामो की और बातो की तारीफ देशभर में होने लगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here