कांग्रेस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी सुर्ख़ियों में है क्योकि आजकल वो अपने सिंगापूर वाले भाषण से सबका दिल जीत रहे है तो वही विरोधी उनके कुछ शब्दों का जमकर मजाक बना रहे है | राहुल गाँधी आजकल सिंगापूर में है और आज IIM के भूतपूर्व छात्रों से बातचीत के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल ने कहा कि राजनीति में हम ऐसी ताकत का सामना करते हैं जो दिखाई नहीं देती है, मगर आपको नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है। मैं 14 साल का था जब दादी की हत्या हुई थी मेरे पिता की हत्या हुई। जब आप 15 लोगों से सुबह, दोपहर और रात तक घिरे रहते हुए विशेष वातावरण में रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह एक विशेषाधिकार है। राहुल ने कहा कि भविष्य की रणनीति के लिए वर्तमान के प्रश्नों पर ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस इन प्रश्नों का समाधान जनता के बीच जा कर चर्चा के जरिये निकालेगी।
मोदी सरकार को घेरा –
उन्होंने कहा कि राजनीति में, जब आप गलत बलों का सामना करते हैं औऱ आपका एक स्टैंड है तो तो आप मरेंगे।भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस सब को साथ ले कर आगे बढ़ना चाहती है, जबकि भाजपा देश के लिए महत्वपूर्ण फैसलों में भी सब को साथ रखने में विश्वास नहीं रखती। राहुल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है, संस्थानो को ज्यादा स्वायत्तता और फंड उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है। राहुल ने कहा कि जब हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाजपा से संपर्क करते हैं, जैसे कि भूमि अधिग्रहण, जीएसटी, वे हमारी बात नहीं सुनना चाहते थे। यहां तक कि भाजपा के नेताओं को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यही दिक्कत है। उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव में, अगर आप लोगों को एक साथ नहीं लेते हैं, तो आप काम पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे। आपको आम सहमति बनाने की आवश्यकता है। राहुल ने कहा कि अपर्याप्त नौकरियों के कारण देश में आक्रोश पनप रहा है। लघु एवं माध्यम उद्योगों को सशक्त और खेती को उन्नत बनाकर नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा किये जा सकते हैं। लेकिन, वर्तमान में आर्थिक सहायता का अधिकांश हिस्सा 10-15 कंपनियों को जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान जितना पैसा खेती में लगा रहा है, उतना उसको मिल नहीं रहा, क्योंकि, सरकार से उसे सहयोग नहीं मिल रहा। तकनीक और आधुनिकीकरण से किसान को सशक्त बनाकर विनिर्माण के अवसर देने होंगे।
महिला अधिकारों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता महिलाओं को राजनैतिक रूप से सशक्त करने की है| मैं और मेरी पार्टी के सदस्य इस दिशा में काम कर रहे हैं।