बीजेपी के सहयोग को लेकर रजनीकांत ने कही बड़ी बात

0
1090
Rajinikanth's big talk about BJP's support

दक्षिण भारत में भगवान का दर्जा पा चुके रजनीकांत अब राजनीति में सक्रीय हो गए | कई सारे लोगो का कहना है की उन्हें बीजेपी सहयोग कर रही है जिसे लेकर उन्होंने बयान दिया है |

Rajinikanth's big talk about BJP's support

भगवान् है मेरे साथ –

अपनी आध्यात्मिक यात्रा के बाद चेन्नई लौटे रजनीकांत ने कहा है कि राजनीति में उनको भाजपा आगे नहीं बढ़ रही है और इस तरह की जो रिपोर्ट हैं वो गलत हैं। हिमाचल, ऋषिकेश और द्वाराहाट में 15 दिन का वक्त गुजारने के बाद लौटे रजनीकांत ने मंगलवार चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भाजपा मेरे पीछे है लेकिन मैं कहता हूं कि भगवान मेरे पीछे है। उसके बाद लोग मेरे पीछे हैं। आप चाहे जितनी बार पूछें, मेरा जवाब एक जैसा ही रहेगा।’ दरअसल, रजनीकांत के राजनीति में आने की घोषणा के बाद इस तरह की बातें कुछ नेताओं ने कही थीं कि उन्हें भाजपा ही आगे कर रही है। कमल हासन ने भी आरोप लगाया था कि रजनीकांत की राजनीत में भगवा की झलक है। इसी को लेकर अभिनेता से नेता बने रजनी ने जवाब दिया है तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने और राम राज्य रथ यात्रा को लेकर भी रजनीकांत ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘मैं पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने की निंदा करता हूं, यह कुछ नहीं बस बर्बरता है, ऐसा नहीं होना चाहिए।’ रजनीकांत ने राम राज्य रथ यात्रा पर कहा कि तमिलनाडु एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और मुझे पूरा विश्वास है कि पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने का काम करेगी।
अमिताभ बच्चन के लिए करूगा दुआ –

राजनेता रजनीकांत ने कहा है कि उन्हें अमिताभ बच्चन की सेहत खराब होने के बारे में जानकारी मिली है। रजनी ने कहा कि वो अमिताभ की सेहत लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे, उम्मीद है कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। मंगलवार को देहरादून पहुंचे रजनीकांत ने कहा कि वो यहां एक आध्यात्मिक यात्रा पर आए हैं, इसलिए उनसे राजनीति को कुछ ना कहेंगे और उनसे राजनीति पर सवाल भी ना किए जाएं। मंगलवार को रजनीकांत देहरादून में हैं। इससे पहले सोमवार को उनकी सोमवार को उनकी हिमालय के पास से घुड़सवारी करते हुए तस्वीर सामने आई थी। इससे पहले रविवार को रजनीकांत जम्मू-कश्मीर के जिला रियासी में प्रसिद्ध शिवखोड़ी मंदिर में जाकर भागवान भोलेनाथ के दर्शन किए थे। वो शनिवार को ही पालमपुर के पास कंडबाड़ी में अमर ज्योति आश्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने गुरू महावतपुर अमर ज्योति जी महाराज के आश्रम में ध्यान व योग की साधना की थी।

जाहिर है की रजनीकांत के राजनीति मी आने के बाद दक्षिण भारत की राजनीती का एक नया अध्याय शुरू हो गया है और काफी सरे लोग उन्हें सहयोग करते नजर आ रहे है | तो वही अभिनेता कमल हसन ने भी अपनी पार्टी बना ली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here