आज के Do or Die मैच में इन 11 खिलाडियों के साथ उतरेगी रॉयल चैलेंजर बंगलौर

0
1693

आज शाम सनराइजर हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. केवल हैदराबाद और बंगलौर के फैन ही नहीं बल्कि हर कोई आज के इस मैच को लेकर बहुत ही ज़्यादा उत्साहित है. रॉयल चैलेंजर बंगलौर का तो आगे का सफ़र भी पूरी तरह से इसी मैच पर निर्भर है. यदि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बंगलौर आज का मैच जीतने में सफल रहती है तभी टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी और यदि बंगलौर की
टीम आज का मैच हार जाती है तो टीम सीधे-सीधे प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. केवल बंगलौर ही नहीं बल्कि और भी बहुत ही दूसरी टीमों का अंजाम भी कुछ हद तक इस मैच पर आधारित है. तो ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर कितना महत्वपूर्ण है आज का यह मैच.

जैसे कि हमने आपको बताया, यह मैच बंगलौर के लिए कितना महत्वपूर्ण है, तो ऐसे में टीम ज़रूर यही चाहेगी कि एक अच्छी जीत दर्ज की जाए और यदि बंगलौर को यह मैच जीतना है तो निश्चय ही टीम को अपने सबसे शानदार 11 खिलाडियों के साथ आज मैदान पर उतरना होगा. तो कौन हैं आखिर वे 11 खिलाड़ी जिनके साथ आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बंगलौर आज मैदान पर सनराइजर हैदराबाद का सामने करने उतरने वाली है ?
आज के मैच में ये हो सकता है रॉयल चैलेंजर बंगलौर का प्लेयिंग एलेवेन:
1) पार्थिव पटेल
2) मोइन अली
3) विराट कोहली
4) एब डी विल्लिएर्स
5) मंदीप सिंह
6) सरफ़राज़ खान
7) कोलिन डी ग्रैंडहोम
8) टिम सोउथी
9) उमेश यादव
10) मोहम्मद सिराज
11) युजविंदर चहल

इसके अतिरिक्त टीम में सरफ़राज़ खान की जगह मनन वोहरा को भी जगह मिल सकती है और यदि ऐसा होता है तो पार्थिव पटेल के साथ मनन वोहरा बंगलौर के लिए पारी की शुरुआत करते नज़र आयेंगे और मोइन अली नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे परन्तु शायद ही टीम में आज कोई बदलाव देखने को मिले. रॉयल चैलेंजर बंगलौर के लिए राहत की बात यह है कि टीम के तेज़ गेंदबाज़ अब अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं. पिछले मैच में भी रॉयल चैलेंजर बंगलौर के गेंदबाजों ने  बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए किंग्स एलेवेन पंजाब को मात्र 87 रनों पर आल आउट कर दिया था. इससे आप
अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकिये बंगलौर के गेंदबाज़ अब लय में आ चुके हैं. दूसरी ओर बल्लेबाज़ी की बात करें तो बंगलौर की टीम अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही है. एक दो मैचों के अलावा पूरी टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बल्लेबाज़ों ने बेहद अच्छी बल्लेबाज़ी की है. खासकर कप्तान विराट कोहली और एब डी विल्लेर्स बहुत ही अच्छी
लय में नज़र आ रहे हैं और यदि इन दो बल्लेबाज़ों में से एक भी आज के मैच में चल गया तो सनराइजर हैदराबाद के हाथों से मैच बहुत ही दूर चला जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here