पढ़िए huawei honour v9 फ़ोन के बारे में

0
1849
read about -huawei-honour-v9-mobile phone

Huawei का आगामी फ़ोन honour v9 आजकल बहुत चर्चा में हैं  | आइये हम आपको इस फ़ोन के बारे में जानकारी देते हैं |

डिस्प्ले –

फ़ोन का डिस्प्ले 5.7 इंच का हैं और इसका रिजलुसन 2560×1440 पिक्सेल का हैं | और यह qHD IPS LCD Multi touch display हैं | इसकी पिक्सेल डेंसिटी 515 हैं | यानी की एक मायने में इसका डिस्प्ले कहा जा सकता हैं लेकिन इसकी स्क्रीन स्क्रेच गार्ड द्वारा सुरक्षित नहीं हैं |

read about -huawei-honour-v9-mobile phone

कैमेरा –

कैमरा के मामले में यह अच्छा कहा जा सकता हैं क्योकि इसमें 12&2 मेगापिक्सेल के कैमरे हैं और जिनमे ऑटो फोकस , फेस डिटेक्शन , hdr, पैनोरमा मोड , टच फोकस , विडियो रिकॉर्डिंग हैं | फ़ोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का हैं | फ़ोन का कैमरा बेहद आकर्षक और अच्छा हैं |

बैटरी –

फ़ोन की बैटरी 4000mah की हैं जो की ठीक ठाक कही जा सकती हैं |

read about -huawei-honour-v9-mobile phone

कनेक्टिविटी –

कनेक्टिविटी के हिसाब से फ़ोन में 3g , 4g , ब्लूटूथ , वाईफाई , वाईफाई हॉटस्पॉट , जीपीएस आदि की सुविधा उपलब्ध हैं |

टेक्निकल खूबिया –

फ़ोन का सीपीयू Kirin 960 हैं और इसकी स्पीड 2.4 GHz हैं | फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर उपयोग किया गया हैं | इसकी रैम 4&6 जीबी हैं |  फ़ोन में 64 & 128 GB का स्टोरेज हैं और ये रिमूवेबल हैं | फ़ोन का वजन 184 ग्राम हैं |

सेन्सर्स और फीचर्स –

फ़ोन में Proximity Sensor के साथ साथ Finger print sensor और Accelerometer भी उपलब्ध हैं | फ़ोन में मल्टी टच और एयर लाइट सेंसर भी उपलब्ध हैं |

कीमत –

इस फ़ोन की कीमत 26500 रुपये बताई जा रही हैं जो की इस फ़ोन के फीचर्स के हिसाब से ठीक कही जा सकती हैं और यह कुछ ही दिनों में फरबरी में भारतीय बाजारों में मिलने लग जाएगा |

खरीदे की नहीं –

अगर आप नए नए नए फोंस खरीदने का शौक रखते हैं तो आप इस ले सकते हैं | कीमत के हिसाब से फ़ोन में बढ़िया फीचर्स हैं , फ़ोन में अच्छा स्टोरेज दिया गया हैं जो की आपके लिए अच्छा हो सकता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here